TRENDING TAGS :
CM की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा! एक साथ बंद हुईं 19 गाड़ियां, पानी वाला डीजल भरते ही मचा हड़कंप – पेट्रोल पंप सील
CM Convoy Diesel Scam: रतलाम में सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल भरवाने के बाद अचानक बंद हो गईं! जांच में डीजल में पानी मिलने का खुलासा हुआ। अफरा-तफरी के बाद पेट्रोल पंप सील, जानें पूरा मामला।
Not even CM's vehicles vehicles stopped once child filling diesel with water earthquake petrol pump sealed
CM Convoy Diesel Scam: शुक्रवार को रतलाम में होने वाले राइज-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव आने वाले हैं। उनके दौरे की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली थीं। लेकिन उनके आने से पहले एक बड़ी गड़बड़ सामने आ गई। दरअसल, सीएम के काफिले में जो गाड़ियां शामिल थीं, उनमें डीजल भरवाया गया था। लेकिन जब ये गाड़ियां कुछ दूर चलीं तो अचानक बंद हो गईं। जांच करने पर पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था। इस घटना की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अब ये पता लगाया जा रहा है कि डीजल में पानी कैसे मिला और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
पेट्रोल पंप सील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हुआ था। इस काफिले में 19 इनोवा कारें शामिल थीं। गुरुवार रात ये सभी गाड़ियां डोसीगांव के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप (भारत पेट्रोलियम) पर डीजल भरवाने के लिए रुकीं। डीजल भरवाने के बाद जब गाड़ियां आगे बढ़ीं, तो कुछ ही दूरी पर एक-एक करके सभी गाड़ियां बंद होने लगीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गाड़ियों को धक्का देकर साइड में लगाया गया।
जांच में निकला डीजल में मिला पानी
नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ियों के टैंक खुलवाकर जांच की तो पता चला कि 20 लीटर में से लगभग 10 लीटर पानी था। सभी कारों में यही हाल था। इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक ने भी 200 लीटर डीजल भरवाया था, लेकिन वो भी कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गया। जब भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से टैंक में पानी चला गया होगा।
नई गाड़ियां मंगवाई गईं
रात करीब एक बजे तक अफसर पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे। फिर फूड डिपार्टमेंट ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया। मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं ताकि कार्यक्रम में समय पर पहुंचा जा सके। जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं, उसमें कई बड़े अधिकारी और नेता भी आने वाले थे। इस वजह से जिला प्रशासन गुरुवार से ही तैयारियों में लगा हुआ था। पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले की रिहर्सल भी की थी। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट बनाकर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge