TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी मे भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत,
Jhansi News: हादसे की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और क्रेन मशीन से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
Jhansi News
Jhansi News: जनपद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर रात चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुआ के पास झाँसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और क्रेन मशीन से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge