×

Bareilly News: बेकाबू ट्रक की पेड़ से भीषण टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली में नैनीताल हाईवे पर बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया, आग लगने से ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत। मृतक शिबू कुमार परिवार का इकलौता कमाने वाला था। पढ़ें पूरी खबर।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jun 2025 8:57 PM IST
Heavy collision with uncontrolled truck tree, driver killed
X

बेकाबू ट्रक की पेड़ से भीषण टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत (Photo- Newstrack)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा पेश आया। नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पार कर पेड़ से जा टकराया, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। केबिन में फंसे चालक शिबू कुमार खाटी (निवासी जमशेदपुर, झारखंड) की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था, हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

हादसे का विवरण

यह हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र में सुबह के समय हुआ। ट्रक बहेड़ी से बरेली की ओर लोहे के गाटर लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करता हुआ पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोहे के गाटर ट्रक के केबिन में घुस गए और तुरंत इंजन व केबिन में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए ड्राइवर को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका।

पुलिस व बचाव दल की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शिबू कुमार की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिवार में मातम

मृतक शिबू के परिवार को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घर में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि शिबू बेहद जिम्मेदार था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

पुलिस का बयान

देवरनिया थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रक का असंतुलन प्रतीत हो रहा है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और तकनीकी जांच जारी है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता चल सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story