×

Hardoi News: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर जताया शोक

Hardoi News: पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Pulkit Sharma
Published on: 24 Jun 2025 9:07 AM IST
Hardoi News: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर जताया शोक
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। रफ्तार के कहर के चलते बाइक सवार तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हरदोई में हुए भीषण सड़क हादसे का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है और मृतक के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी राहगीरों से जुटाई।पुलिस ने फिलहाल अभियोग पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। हरदोई में इससे पहले भी रफ्तार के कहर ने कई लोगों की जान ले ली है।पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन उसकी सकारात्मक असर फिलहाल जनपद में देखने को नहीं मिल रहा है। हरदोई में लगातार बड़े वाहन नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर फर्राटा भरते नजर आ जाते हैं।

अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

मामला हरदोई जनपद के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां प्रताप नगर की तरफ से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने प्रताप नगर की ओर जा रहे हैं बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भयावक था की बाइक सवार बिल्लू पुत्र साधू रैदास सौरभ पुत्र सुशील रैदास निवासी झरोईया जनपद हरदोई व अभिषेक निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर जनपद सीतापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक दो युवक एक ही गांव के थे जबकि तीसरा युवक दोनों मृतकों का रिश्ते में बहनोई लगता था जिसकी मौत हुई है। मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है।मामले में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story