Bareilly News: मनौना धाम से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, महिला और दो साल के मासूम की मौत

Bareilly News: थाना बिशारतगंज क्षेत्र में रविवार को मनोना धाम से दर्शन करके ई रिक्शा से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया।

Sunny Goswami
Published on: 22 Jun 2025 5:26 PM IST
bareilly news
X

bareilly news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां ई रिक्शा पलटकर बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में ई रिक्शा सवार एक महिला की मौके पर और दो साल के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिशारतगंज क्षेत्र में रविवार को मनोना धाम से दर्शन करके ई रिक्शा से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले के थाना पाली गोपालपुर निवासी शोभा, ललिता, शिवम तिवारी और दो वर्षीय मोक्ष आंवला स्थित मानोना धाम दर्शन करने के लिए गए थे।

दर्शन करने के बाद परिवार ई रिक्शा में सवार होकर वापस आ रहा था जैसे ही ई रिक्शा बिशारतगंज क्षेत्र मे पहुंचा तभी तेज रफ़्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया इस दौरान बिजली का खंभे से ई रिक्शे का संपर्क होने से वहा अफरा तफरी मच गई। करंट लगने से शोभा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो वर्षीय मासूम मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान मोक्ष की मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया।

राहगीरों ने बताया नशे में था ई रिक्शा चालक

मौके पर उपस्थित राहगीरों ने बताया कि ई रिक्शा चालक नशे में होने के चलते वाहन को काफी तेज चला रहा था। तेज गति में होने के चलते ई रिक्शा मोड़ पर पलट गया और पास में खड़े बिजली के खंभे से जा टकराया। जिससे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!