TRENDING TAGS :
Etah News: एटा के ईशन नदी पुल पर ट्रक और डंपर की टक्कर, चालक की जिंदा जलकर मौत
Etah News: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ईशन नदी पुल पर आज गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे एक भीषण दर्द नाक सड़क हादसा हो गया
Etah News
Etah News: उत्तर प्रदेश:जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ईशन नदी पुल पर आज गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे एक भीषण दर्द नाक सड़क हादसा हो गया जिसमें शकरी ईशन नदी की पुलिया,से दो ट्रकों (ट्रैलर) के पहले निकलने के जल्द बाजी मे भीषण भिडंत हो गयी और एक ट्रैलर के चालक की केविन में फसने के बाद जिंदा जलकर मौत हो गयी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के बाद ट्रक में जिंदा जले चालक को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
दोनों ट्रको के अच्छी तरह जलने के कारण ट्रक चालक की शिनाख्त आगरा से आये ट्रक मालिक ने की हैप्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रातः काल दो ट्रक एक शकरी पुलिया पर जल्दी निकलने की होड़ के चलते आपस मे टकरा गये जिसमें से एक ट्रक में मक्का से लदा था और दूसरे में मौहरम भरा था आमने-सामने टकरा गये । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति चालक की जलकर मौत हो गई और घटना के बाद दोनों तरफ का यातायात रुकने के कारण पुल पर लंबा जाम लग गया।
हादसे की वजह बनी संकरी पुलिया और तेज रफ्तार
आपको बताते चलें एटा आगरा मार्ग वर्तमान में फोर लाइन मार्ग बन गया है किंतु ईशन नदी के ऊपर से गुजरने वाला पुल सिंगल लाइन मार्ग का जो पूर्व से पुल बना था वही बना है। जिससे वहां से गुजरने बडे वाहन एक साथ पुल से क्रोस नहीं कर सकतेप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टुंडला से एक ट्रक मौर्हरम लेकर एटा की ओर जा रहा था, वहीं एटा से मक्का लादकर एक डंपर आगरा की दिशा में बढ़ रहा था। सुबह के समय सड़क खाली होने के कारण दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। ईशन नदी की पुलिया काफी संकरी थी, और दोनों वाहन पहले निकलने की होड़ में घुस गये और आमने-सामने टकरा गए।
टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक और साथियों ने कूदकर बचाई जान
टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों चालक व स्टाफ ने अपनी-अपनी गाड़ियों से कूदकर जान बचाई, लेकिन एक डंपर का चालक केबिन में ही फंस गया और आग की लपटों में झुलसकर उसकी जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य स्टाफ को हल्की चोटें आई हैं।
घंटों तक बुझाती रही फायर विग्रेड आग, पुल पर लगा किलोमीटरो लंबा जाम
सीएमओ संदीप राणा ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियाँ और कोतवाली देहात नगर सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के चलते पुल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से जली हुई गाड़ियों तथा मौके पर फैली मक्का को हटाकर रास्ता खुलवाया।
प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि आज ईशन नदी पुल थाना कोतवाली देहात एटा पर दो डम्फर में आपस में टक्कर होकर आग लग गयी है जिससे दोनो डम्फर क्षतिग्रस्त हो गये है, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि एक डम्फर नं0 RJ 11 GB 7576 (डस्ट से भरा हुआ) जो टूण्डला से एटा की तरफ जा रहा था , की एक दूसरे डम्फर नं0 RJ 05 GE 4388 (मक्का से भरा हुआ) जो एटा से टूण्डला की तरफ जा रहा था , से टक्कर हो गयी । आपस में टक्कर होने पर दोनो वाहनो में आग लग गयी जिसमें डम्फर नं0 RJ 11 GB 7576 के कन्डेक्टर राजवीर पुत्र रामजीलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी डन्डौली थाना मनिया जिला धौलपुर की मृत्यु हो गयी है तथा ड्राइवर निरंजन पुत्र पूरन सिंह निवासी डन्डौली थाना मनिया जिला धौलपुर ठीक अवस्था में है तथा दूसरे डम्फर नं0 RJ 05 GE 4388 पर कोई भी ड्राइवर व कन्डेक्टर मौके पर मौजूद नही मिला ।मौके पर पुलिस बल मौजूद है
लापरवाही के बाद, प्रशासन सतर्क, पुल की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर संकरी पुलियों पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ईशन नदी पुल को चौड़ा किया जाए और वहां यातायात नियंत्रण के लिए संकेतक व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
लापरवाही के बाद, प्रशासन सतर्क, पुल की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर संकरी पुलियों पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ईशन नदी पुल को चौड़ा किया जाए और वहां यातायात नियंत्रण के लिए संकेतक व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge