Lucknow News: लखनऊ में बड़ा हादसा टला! देर रात शहीद पथ पर कार को बचाने की कोशिश में पलटा पेट्रोल भरा टैंकर, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Lucknow News: घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीपीएस स्कूल के पास की है। हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 July 2025 9:44 AM IST (Updated on: 8 July 2025 9:57 AM IST)
Lucknow News: लखनऊ में बड़ा हादसा टला! देर रात शहीद पथ पर कार को बचाने की कोशिश में पलटा पेट्रोल भरा टैंकर, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहनों के चक्कर में कई बाद बड़े हादसे हो जाते हैं। इन हादसों में अक्सर लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक बड़ा हादसा सोमवार देर रात देखने को शहीद पथ पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीपीएस स्कूल के पास की है। हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

तेज रफ्तार कार को बचाने की कोशिश में पलटा टैंकर

मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर अमौसी डिपो से पेट्रोल लेकर अयोध्या की ओर जा रहा था। शहीद पथ पर रास्ते में एक तेज रफ्तार कार आती हुई टैंकर चालक को दिखाई दी। उस कार को बचाने के चक्कर में चालक ने अचानक स्टेयरिंग मोड़ दिया, जिससे वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। आनन फानन में आस पास से गुजर रहे वाहन व राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी। बताया जाता है कि टैंकर पलटने के बाद उसमें से पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आग लगने की आशंका से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पेट्रोल को दूसरे टैंकर में भरवाकर मौके से हटाया जा रहा वाहन

इस हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस व डॉयल 112 को दी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया और यातायात को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया। दमकल कर्मियों ने रिसाव पर नियंत्रण पाने के लिए तत्काल कार्रवाई की और टैंकर को क्रेन की मदद से हटाने का प्रयास शुरू किया गया।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि देर रात से ही दमकल कर्मियों की मदद से टैंकर को मौके से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए टैंकर में भरे पेट्रोल को दूसरा टैंकर मंगवा कर उसमें भरवा दिया गया है। इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच में टैंकर चालक के नशे की हालत में होने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!