TRENDING TAGS :
Lucknow News: मकान में चल रहा अवैध हथियार बनाने का कारोबार! लखनऊ पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद
Lucknow News: सूचना मिलते ही यूपी STF की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में पुलिस टीम ने संदिग्ध घर के आसपास बने मकानों को खाली कराया और एकाएक घर में छापेमारी की कार्रवाई की।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित कस्बा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हथियार बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ। गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस को मुखबिर की ओर से इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मलिहाबाद और रहीमाबाद थाने की फोर्स ने बताए गए घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए। पुलिस टीम आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
मौके पर कई थाने की फोर्स मौजूद, खाली कराया गया आसपास का इलाका
घर में हथियार बनने की सूचना मिलते ही मलिहाबाद, रहीमाबाद व आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही यूपी STF की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में पुलिस टीम ने संदिग्ध घर के आसपास बने मकानों को खाली कराया और एकाएक घर में छापेमारी की कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि घर में छापेमारी के दौरान घर में भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ साथ असलहों को बनाने के उपकरण और भारी संख्या के कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने सारा माल जब्त करते हुए सलाहुद्दीन उर्फ लाला नाम के आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी सलाहुद्दीन से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge