×

लखनऊ के 4 जोनों में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाया अभियान, कई अवैध ठेले और गैस सिलेंडर जब्त

Lucknow News; लखनऊ नगर निगम की ओर से जोन-1 में जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में बासमंडी चौराहे से हुसैनगंज चौराहे तक गुरुगोविंद सिंह मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ढांचे, ठेले व गुमटियों को हटाया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 6:20 PM IST
लखनऊ के 4 जोनों में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाया अभियान, कई अवैध ठेले और गैस सिलेंडर जब्त
X

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ लखनऊ नगर निगम की ओर से जोरों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जान रही है। इसी बीच गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया। नगर निगम की ओर से लखनऊ के 4 जोनों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के दौरान भारी संख्या में अवैध ढांचे, ठेले व गुमटियों को हटाया गया और अतिक्रमण कारियों का काफी सामान जब्त किया गया।

बासमंडी से हुसैनगंज तक सख्ती, जोन 5 में भी हुआ एक्शन

लखनऊ नगर निगम की ओर से जोन-1 में जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में बासमंडी चौराहे से हुसैनगंज चौराहे तक गुरुगोविंद सिंह मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ढांचे, ठेले व गुमटियों को हटाया गया। इसके साथ ही जोन-5 के सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के गिन्दन खेड़ा मोहल्ले में अमौसी एयरपोर्ट के सामने स्थित हनुमान मंदिर से नादरगंज मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में 6 काउंटर, 3 गुमटी, 4 ठेले हटाए गए। वहीं, 1 लोहे की प्रेशर टंकी और 2 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें।

जोन 6 में अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई, जोन 8 की ग्रीन बेल्ट से हटाया गया कबाड़

नगर निग्सम ने जोन-6 के नक्खास चौराहे से भवानीगंज वार्ड तक चलाए गए अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में 11 ठेले, 80 बैनर-पोस्टर, 15 अस्थायी दुकानें, 3 छाते, 10 होल्डिंग, 4 टायर, 2 कुर्सियां और 3 स्टूल जब्त किए गए। वहीं, जोन 8 के वृंदावन कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में लंबे समय से कब्जा जमाए कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान दो जेसीबी और चार डंपर की सहायता से 10 हाइवा कबाड़ हटाया गया। इतना ही नहीं, मौके से दर्जनों झोपड़ियां हटाई गईं। नगर निगम के इस समन्वित और व्यापक अभियान से शहरवासियों में संतोष देखा गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story