TRENDING TAGS :
Hapur News: इन्वर्टर-बैटरी की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, दो घंटे बाद काबू में आई लपटें
Hapur News: हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रामलीला मैदान के सामने स्थित एक इन्वर्टर-बैटरी की दुकान में भीषण आग लग गई।
Hapur News
Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रामलीला मैदान के सामने स्थित एक इन्वर्टर-बैटरी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि चंद मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के मुताबिक, यह दुकान देवी दास की है, जो ‘श्री बालाजी स्टील सेल्स’ के नाम से संचालित होती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को मौके से दूर हटाया ताकि राहत एवं बचाव कार्य में कोई बाधा न आए।
क्या बोले फायर स्टेशन प्रभारी
पिलखुवा फायर स्टेशन के प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।दुकान में भारी मात्रा में इन्वर्टर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। अनुमान है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग उठाई जा रही है।फिलहाल प्रशासन ने इलाके की विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद कर दी है और एहतियातन अन्य दुकानों की सुरक्षा जांच भी की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!