TRENDING TAGS :
Lucknow News: शहर में बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली गिरने से एक की मौत, घर में लगी आग
Lucknow News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए लखनऊ सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार को भी मानसून का कहर जारी है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। बारिश और आंधी के चलते कई इलाकों में जलभराव, पेड़ गिरने, बिजली गुल होने और बिजली गिरने की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को गोसाईगंज इलाके में बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई, जबकि शनिवार शाम को बिजली गिरने से एक बिजनौर इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए लखनऊ सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से रविवार तक राजधानी में कुल 39.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, उस कारण भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है।
आकाशीय बिजली गिरने से मौत
शहर के गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना ने फिर बिजली गिरने की गंभीरता और बचाव के उपायों की ओर ध्यान खींचा है। शनिवार को बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ। बिजनौर इलाके में एक व्यक्ति पर बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।
कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित
तेज़ बारिश और जलभराव की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। आलमबाग, राजाजीपुरम, अलीगंज, ठाकुरगंज, इंदिरा नगर और गोमती नगर जैसे क्षेत्रों में या तो बिजली गुल है या बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। उस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा। बिजली विभाग की टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हैं, लेकिन जलभराव के कारण काम में बाधा आ रही है। वहीं नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खुल गई है। मानसून पूर्व साफ-सफाई और नालों की सफाई के दावे महज दिखावा साबित हुए हैं। जगह-जगह जलभराव ने लोगों के घरों तक पहुंचने में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!