TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव, बिजली आपूर्ति ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Lucknow News: बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बारिश और जलभराव के कारण मरम्मत कार्यों में बाधा आ रही है। विभाग की टीमें लगातार काम में जुटी हैं
लखनऊ के इलाकों में बारिश के चलते कई जलभराव (photo: Newstrack.com )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात से जारी लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमरा हुई है, बल्कि बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जलभराव के कारण कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर डूब गए हैं, बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बारिश और जलभराव के कारण मरम्मत कार्यों में बाधा आ रही है। विभाग की टीमें लगातार काम में जुटी हैं
प्रमुख इलाकों में जलभराव से परेशानी
शहर के आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, इंदिरानगर, विकासनगर, अलीगंज, राजाजीपुरम, चिनहट और गोमतीनगर जैसे प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इन इलाकों के कई घर में जलभराव के कारण पानी तक घुस गया, पेड़ गिर गए, बिजली के तार और खंभे टूट गए। इस क्षेत्रों में कई घंटा बिजली गुल रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, विभाग की टीमें लगातार काम में जुटी हैं, बारिश और जलभराव के कारण मरम्मत कार्यों में बाधा आ रही है। वहीं कई स्थानों पर पानी कम न होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर और खंभों की मरम्मत देर से हो पाई है।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बदहाल
बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से कई जगह ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बहाल करने में मुश्किल आ रही है। इधर नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खुल गई है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी घंटों तक जमा रहा, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। कई स्कूलों को बंद करना पड़ा और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं होता।
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
इंदिरानगर निवासी रचना मिश्रा ने बताया, हर साल थोड़ी बारिश में हमारा घर पानी से भर जाता है, न नालियों की सफाई समय से होती है और न ही समय पर पंपिंग की व्यवस्था है। जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम, लखनऊ विद्युत आपूर्ति निगम और आपदा राहत दल को अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतें और बिजली के खुले तारों से दूर रहें। भविष्य में बारिश की और भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में लखनऊ और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge