TRENDING TAGS :
Lucknow News: वजीरगंज में करंट की चपेट में आकर गाय की मौत, बरसात में जलभराव बना वजह
Lucknow News: सोमवार को एक गाय जलभराव से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान अचानक बिजली पोल के संपर्क में आ गई। उस पोल में करंट था, जिससे गाय को जोरदार झटका लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Cow died in Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक गाय करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण हुई, जिससे बिजली के पोल में करंट उतर आया था। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण वजीरगंज की सड़कों पर पानी भर गया है।
जलभराव में करंट से गाय की मौत
सोमवार को एक गाय जलभराव से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान अचानक बिजली पोल के संपर्क में आ गई। उस पोल में करंट था, जिससे गाय को जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ी। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर निगम और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई।
शव का करवाया गया पोस्टमार्टम
गाय के शव को नगर निगम की टीम ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, बारिश के मौसम में कई इलाकों में जलभराव आम हो गया है, बिजली पोलों की ठीक से निगरानी नहीं की जा रही। इससे लोगों और पशुओं की जान खतरे में है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
बिजली की आपूर्ति फिलहाल बंद
बिजली के पोल में करंट आने के कारणों की तलाश की जा रही है। विभाग ने पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी है और पोलों की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले रविवार को जलभराव और करंट के कारण 4 गायों की जान चली गई थी। इस तरह ही पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और आवश्यक सुरक्षा उपायों में कमी देखने को मिल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!