TRENDING TAGS :
Jalaun News: खेत में बुआई के दौरान किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत
Jalaun News: जालौन के गिदवासा गांव में अचानक हुई बारिश के दौरान बीज बोते समय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में मातम पसर गया।
Jalaun Lightning Death (photo: social media )
Jalaun News: जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में 72 वर्षीय किसान लखन पाल की खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
घटना ग्राम गिदवासा की है, जहां लखन पाल जुआर की बुआई कर रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए वह पास के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गनीमत रही कि उनका 19 वर्षीय नाती अंशुल पाल, जो साथ में खेत पर मौजूद था, बाइक लेकर पहले ही सड़क किनारे खड़ा हो गया था और इस हादसे में बच गया।
अंशुल ने तुरंत परिवार को सूचना दी, जिसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दुखद हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!