×

Jhansi News: झाँसी में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Jhansi News: ग्रामीण कुलदीप पुत्र शिव शरण साहू ने डायल 112 पर सूचना दी कि पलटू अहिरवार के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटी।

Newstrack Network
Published on: 25 Jun 2025 10:00 PM IST
Jhansi News: झाँसी में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
X

झाँसी में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत  (photo: social media )

Jhansi News: झाँसी जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना में 25 जून को आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना हुई। इस हादसे में 16 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।

खेत में चर रहीं बकरियां बनीं हादसे की शिकार

ग्रामीण कुलदीप पुत्र शिव शरण साहू ने डायल 112 पर सूचना दी कि पलटू अहिरवार के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटी। मृत बकरियों में प्रमोद यादव की 8, हरि सिंह यादव की 5 और दिनेश यादव की 3 बकरियां शामिल हैं।

प्रशासन और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी पर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी टहरौली को सूचित किया गया। मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। पशु चिकित्सक द्वारा मृत बकरियों का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रशासन पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story