TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में आग का तांडव, 6 घंटे में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री सहित 4 स्थानों पर आग, लाखों की क्षति
Bulandshahr News: रेलवे रोड पर ट्रांसफार्मर बनाने और उसकी रिपेयरिंग की सर्वोच्च इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें देर रात को मेंटीनेंस यार्ड में अचानक भयंकर आग लग गई।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद में रविवार को भले ही जगह जगह बारिश होती रही, मगर जब बारिश बंद हुई तो आग में अपना तांडव शुरू कर दिया, बीती रात जनपद में 6 घंटे में 4 स्थानों पर आग में तांडव मचाया, ARTO ऑफिस के पास अर्टिगा कार में आग लग गई, स्याना रोड पर ओपन कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, यही नहीं बिजली के तारो को स्पार्किंग से ट्रांसफार्मर निर्माता और रिपेयरिंग फैक्ट्री में आग लगी, कुछ देर बाद अनूपशहर के रौंदा बिजली घर पर लगे बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बुलंदशहर के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि रात भर आग बुझाने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए।
सड़क पर खड़ी कार में आग से अफरातफरी, यातायात हुआ बाधित
बुलंदशहर के CFSO प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार को रात को ARTO कार्यालय के निकट सड़क किनारे खड़े अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई, कार जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि कार में लगी आग में पटाखे छूट रहे थे, आशंका जताई जा रही है कि इस कार में पटाखे लाए गए होंगे, जो हादसे का कारण बने होंगे। हालांकि अग्नि शमन कर्मियों ने पानी डाल।आग को बुझाया। मगर कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। कार में आग के दौरान यातयात बाधित हो गया।
कबाड़ के गोदाम में आग उठा धुएं का गुब्बार
स्याना रोड पर इमलिया गांव के पास स्थित ओपन कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई, आग की लपटों के साथ धुएं के गुब्बार से इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने पानी डाल आग पर काबू पाया। चर्चा है कि पास में से ही गुजर रही एक बारात में आतिशबाजी जमकर छोड़ी जा रही थी, जलती आतिशबाजी गिरने से कबाड़ के गोदाम में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में HT लाइन की चांगरी बनी आग का सबब!, नहीं थी फायर NOC
रेलवे रोड पर ट्रांसफार्मर बनाने और उसकी रिपेयरिंग की सर्वोच्च इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें देर रात को मेंटीनेंस यार्ड में अचानक भयंकर आग लग गई। आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने पानी डाल एक घंटे को मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में लाखों रूपये का माल।जलकर खाक हो गया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर फैक्ट्री द्वारा अग्नि शमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी । फायर हाइड्रेंट भी प्रॉपर तरीके से नहीं लगाए गए थे।CFSO ने फैक्ट्री के चौकीदार से बात करने के बाद बताया कि देर रात को फैक्ट्री के उपर से जा रही HT लाइन पर बंदरों कंकुड़ने से उठी चिंगारी के कारण आग लगने की आशंका जताई है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
ओवरलोडिंग से रौंदा बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में आग
यही नहीं देर रात को अनूपशहर के रौंदा बिजलीघर पर भी ओवर लोडिंग के कारण बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसे अग्निशमन कर्मियों ने पानी डाल बुझाया, आग लगने से नाइट ड्यूटी के रहे बिजली कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। बिजली सप्लाई बंद की गई। जिसके बाद आग बुझाई जा सकी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge