Kushinagar News: पहली बारिश में डूबी विकास की सच्चाई, नगर पालिका पडरौना की खुली पोल

Kushinagar News: बरसात के पानी से सड़कों पर कीचड़ और गड्ढे भर जाने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।

Mohan Suryavanshi
Published on: 24 Jun 2025 8:59 PM IST
X

Kushinagar News: बरसात शुरू होते ही पडरौना नगर पालिका परिषद की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई। कल सुबह की हुई पहली बारिश ने नगर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के वार्ड नंबर 5 चन्द्रगुप्त मौर्य नगर समेत कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया, जिससे आमजन का आना-जाना दूभर हो गया।

बरसात के पानी से सड़कों पर कीचड़ और गड्ढे भर जाने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। हालात यह है कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।

नगरवासियों का सब्र इस बार जवाब दे गया। गुस्साए लोगों ने चन्द्रगुप्त मौर्य नगर में उग्र प्रदर्शन किया और 'पडरौना नगर पालिका परिषद मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। स्थानीय निवासी अनिल कुमार गुप्ता का कहना है हर साल यही होता है। जिम्मेदार मानसून से पहले दिखावे के लिए नालों की सफाई करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है।

नालियां जाम हैं, पानी निकलने का रास्ता नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या पालिका सिर्फ फाइलों में काम करती है? क्या जिम्मेदारों ने कभी खुद इन जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया? अब देखना यह होगा कि नगर पालिका परिषद इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर कब तक ठोस कदम उठाती है, या फिर हर साल की तरह इस बार भी जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!