×

Shamli News: मूसलाधार बारिश से शामली बना टापू ,खुली नगर पालिका की पोल

Shamli News::शामली शहर का है जहां पर 1 घंटे की बारिश के बाद सारी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं 1 घंटे की बारिश से आधे दर्जन मोहल्लों में पानी भर जाता है

Pankaj Prajapati
Published on: 24 Jun 2025 2:34 PM IST
Shamli News: मूसलाधार बारिश से शामली बना टापू ,खुली नगर पालिका की पोल
X

Shamli News

Shamli News: शामली में मूसलाधार बारिश से शहर बना टापू पूरे शहर में कोई गली हो या या मेन रोड हर जगह 1 से 2 फुट तक पानी भरा हुआ है जनजीवन पूरी तरीके से अस्वस्थ मेन मार्केट में जल भरने से बुरा हाल है शामली के विभिन्न मोहल्लों में सीबी गुप्ता कॉलोनी नेहरू मार्केट माज़रा रोड कबाड़ी बाजार इन बाजारों सहित 1 घंटे की बारिश में 1 से 2 फुट पानी भर गया जिसमें मोहल्लों की गलियों में भी पानी भर गया है।नालों की सफाई व्यवस्था ना होने के कारण ना होने से समस्या लगातार चलती आ रही है इस ओर नगर पालिका का कोई इस ध्यान नहीं है बारिश सुबह से रुक रुक कर पढ़ रही है शहर नदी नालों में तब्दील हो गया है !

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली शहर का है जहां पर 1 घंटे की बारिश के बाद सारी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं 1 घंटे की बारिश से आधे दर्जन मोहल्लों में पानी भर जाता है जिसमें लोगों की दुकानें में भी पानी भर जाता हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है 1 घंटे बारिश के बाद नगरपालिका की पोल खुलती नजर आ रही है क्योंकि पानी भरने का कारण केवल गंदे नालों की सफाई है जो कि समय से साफ नहीं हो पाते हैं।

जिसकी वजह से 1 घंटे की मूसलाधार बारिश में शहर का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां पर पानी नहीं भरा होता पानी भरने का जिम्मेदार लोग केवल नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराते हैं क्योंकि समय से सफाई नहीं होती जिसकी वजह से पानी जल्द भर जाता है और शहर में पानी की निकासी भी नहीं है जिसकी वजह से मोहल्लों गलियों और सड़कों पर पानी भर जाता है माजरा रोड पर 1 घंटे के बारिश का पानी भर गया और दुकानों में भी भर जाता है जिसमें लोग कड़ी मशक्कत करके अपनी दुकानों से पानी निकालते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story