TRENDING TAGS :
Shravasti News: गंदगी, जर्जर सड़कें और बदहाल स्कूल, तिलकपुर ग्राम पंचायत की दुर्दशा पर प्रशासन मौन
Shravasti News: तिलकपुर ग्राम पंचायत में गंदगी, टूट-फूट सड़कों और बदहाल स्कूलों की स्थिति है। जल निकासी न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैला है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बावजूद इसके प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
Shravasti News: गिलौला ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिलकपुर की हालत बेहद खराब है। गांव की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, नालियां जाम हैं और गंदगी का अंबार लगा है। जल निकासी न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गांव में बिजली के पोल जर्जर हो चुके हैं और तारों का मकड़जाल लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
करीब 4000 की आबादी वाले इस गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। कई स्थानों पर जलभराव के चलते सड़कें धंस गई हैं। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गांव का प्राथमिक विद्यालय भी बदहाली का शिकार है। स्कूल के चारों ओर झाड़ियाँ और गंदगी फैली है, जिससे बच्चों को सांप-बिच्छुओं का डर बना रहता है। गर्मी के मौसम में कमरे असहनीय रूप से गर्म हो जाते हैं, और बाहर कीड़े-मकोड़े परेशान करते हैं। स्कूल में पीने के पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीण संतोष कुमार, रामकुमार, सुभाष और रामबाबू ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्कूल और गांव दोनों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल की मरम्मत कराई जाए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो और गांव की बुनियादी समस्याओं को जल्द हल किया जाए। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!