TRENDING TAGS :
बारिश बनी आफत: शामली और कांधला में सड़कों से लेकर दुकानों तक भरा पानी, व्यापार ठप
शामली और कांधला में रात से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा घरों और दुकानों में भरा पानी। नालों की सफाई में लापरवाही से नगर पालिका पर उठे सवाल।
Rain in Shamli: शामली में नगर पालिका की पोल खुली रात से हो रही बारिश से सारा शहर डूब गया है शामली में बारिश से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन बारिश से शामली के कई मोहल्लों में 3 से 4 फुट पानी भर गया जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा बारिश का पानी लोगों के घर में भी जा पहुंचा शामली के लगभग आधा दर्जन मोहल्ले में पानी भर गया नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई तो की जाती है लेकिन ऊपर ऊपर से सफाई कर दी जाती है कुछ जगह चार दिन से कूड़ा बाहर निकला पड़ा है लेकिन कोई उठाने वाला नहीं है लोगों की दुकानों में भी पानी भर गया है बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और दूसरी और लोगों का व्यापार भी ठप हो गया है.
दरअसल आपको बता दे मामला जनपद शामली का है जहां पर रात से बारिश हो रही है और शामली शहर डूब गया है शामली में बारिश के कई मोहल्लों में पानी भर गया जिससे लोगों के 100 घरों में पानी भी भर गया है दुकान तक नहीं बची शामली के हालत बहुत खराब हो गए है ना तो शामली शहर का कोई मोहल्ला बचा ना कोई बाजार बचा और ना ही कोई गलियां बची हर जगह पानी ही पानी लगभग तीन से चार फीट पानी भर गया है ऐसे में लोगों के लगभग 100 से ज्यादा मकान में भी पानी भर गया है और दुकानों में भी लोगों का कहना है 35 वर्ष से कोई निस्तारण नहीं हो रहा है नगर पालिका भी सफाई तो करती है लेकिन नालों की ऊपर ऊपर से सफाई कर देती है और कूड़ा वहीं पर डाल देती है जिसकी वजह से बारिश आने के बाद लगभग दुकानों में पानी भर जाता है अगर शामली के व्यापारों की बात करें तो आज का व्यापार बुरी तरह चौपट हो गया है क्योंकि रात से ही लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से ना तो ग्राहक दूकान पर जा पा रहा है और ना ही कोई सामान खरीद पा रहा है दुकानदार भी अपनी दुकान बंद करके दुकान पर स्टॉल पर बैठे हुए हैं बाजार खाली पड़ा हुआ है !
वहीं दूसरी और कांधला में भी पानी से बुरा हाल
शामली जनपद में देर रात से लगातार भारी बरसात हो रही है...बरसात ने कांधला नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है...कांधला नगरपालिका द्वारा नालो की साफ सफाई को लेकर किये गए दावो की बरसात ने पोल खोल दी है...कांधला कस्बे की सड़को पर भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है...कांधला कस्बा बरसात के पानी से टापू मे तब्दील हो गया है...व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने में भारी समस्या हो रही है...दुकानों के सामने भारी जल भराव हो गया है...इसके अलावा कई दुकानों में बरसात का पानी घुस गया है...जिससे व्यापारियों मे नगर पालिका के प्रति काफी रोष व्याप्त है... तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से कांधला कस्बे की सड़कों पर पानी जमा हो गया है भारी बरसात ने नगरपालिका की पोल खोल दी है...कुछ व्यापारी तस्वीरों में अपनी दुकानों से बाल्टी के सहारे पानी निकल रहे हैं व्यपारियों का आरोप है कि इस जलभराव के कारण उनकी दुकानों मे काफी नुकसान है...और भारी बरसात के चलते जल भराव से कई वाहन पानी में फंस गए हैं और लोगो का जीना मुहाल हो गया...जहां एक तरफ बरसात से लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों परिसर भराव ने लोगों की परेशानी दोगुना कर दी है... व्यापारियों का कहना है कि यह नगर पालिका की घोर लापरवाही है...और पिछले 5 साल से कोई भी कर्मचारी या कोई उच्च अधिकारी नालों की साफ सफाई करने के लिए नहीं पहुंचा है....नालों में काफी लंबे समय से कूड़ा फंसा हुआ है...और इस कारण से बरसात का पानी ओवर फ्लो होकर उनकी दुकानों में घुस आया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!