×

Bulandshahr News: बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट, पथराव, फायरिंग, कई घायल

Bulandshahr News: खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। दूसरे पक्ष ने भी एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कराया है।

Sandeep Tayal
Published on: 24 Jun 2025 9:50 AM IST
Bulandshahr News: बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट, पथराव, फायरिंग, कई घायल
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में बारात निकालने की दौरान दो पक्षों में संघर्ष हो गया, आरोप है कि संघर्ष के दौरान जमकर लाठी डंडे चले, फायरिंग और पथराव भी किया गया। जिसमें कई लोगों की घायल हुए है। हालांकि दूल्हे के पिता ने गांव के ही 26 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। दूसरे पक्ष ने भी एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कराया है। घटना की वायरल CCTV फुटेज में दिख रही रायफल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैं।

पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR

बुलंदशहर जनपद के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव बरतौली में 22.6.25 को मुजाहिद पुत्र जाहिद की घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी, जिसमें डीजे की धुन पर बराती डांस कर रहे थे, आरोप है कि बारात में शामिल महिलाओं और बारातियों पर रंजिशन लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी और छत से पथराव किया, जिससे बारात में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की। बारात निकालने को लेकर हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग हाथों में डंडे तो एक युवक रायफल लिए दिख रहा है। हालांकि हम किसी भी वायरल वीडियो को पुष्टि नही करते।जब कि दूसरे पक्ष का आरोप है कि बारात में शामिल लोगों ने मारपीट।की, फायरिंग की। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हुए है।

दूल्हे के पिता ने गांव के ही शाकिर पुत्र बसीरा, सलमान , फैसल, फैजान, उस्मान पुत्रगण सरफराज अरमान पुत्र वसीम, टुईया उर्फ वसीम, कुट्टन उर्फ शाहे आलम पुत्रगण लालू उर्फ आस मौहम्मद, उम्मेद पुत्र शेरअली, बाबू पुत्र बुद्धन, नोशाद, सरफराज पुत्रगण शब्बीर स‌द्दाम पुत्र बाखर, अहसान पुत्र अय्युब तथा 10-12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2),115(2)के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद बारात में संघर्ष की वारदात हुई। हालांकि ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story