Kanpur News: एलएलआर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों में मचा कोहराम

Kanpur News: लाला लाजपत राय चिकित्सालय के इमरजेंसी के रेड जोन में रोजाना की तरह मरीजों का उपचार चल रहा है। तभी अचानक बेड नंबर 12 के ऊपर लगे वॉल फैन से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 Jun 2025 10:35 AM IST
kanpur news
X

kanpur news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के लाला लाजपत राय चिकित्सालय की इमरजेंसी के रेड जोन में मंगलवार उस समय हड़कंप मच गया। जब शॉट सर्किट के चलते रेड जोन में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा धुएं से भर गया। जिससे चलते अस्पताल प्रशासन और मरीजों में कोहराम मच गया। हालांकि ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने आग को तुरंत बुझा दिया। जिससे एक अप्रिय घटना होने से बच गयी।

मिली जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय चिकित्सालय के इमरजेंसी के रेड जोन में रोजाना की तरह मरीजों का उपचार चल रहा है। तभी अचानक बेड नंबर 12 के ऊपर लगे वॉल फैन से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गयी। जिसके बाद वार्ड के मरीजों में दहशत फैल गयी। हालांकि मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग को बुझा दिया। जिसके बाद इमरजेंसी के रेड जोन में एडमिट मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!