TRENDING TAGS :
Baghpat News: बागपत के बड़ौत में तेज बारिश से जलभराव, नगर पालिका की खुली पोल
Baghpat News: बड़ौत की कई सड़कों पर गहरा पानी भर गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी। कई व्यापारी दुकानें बंद कर खाली बैठे नजर आए।
Baghpat News
Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत नगर में सोमवार को हुई तेज बारिश ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। बड़ौत शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जलभराव ने नगर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
बड़ौत की कई सड़कों पर गहरा पानी भर गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी। कई व्यापारी दुकानें बंद कर खाली बैठे नजर आए। जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर थी कि बुजुर्गों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का बजट पास होता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नालों में गंदगी, प्लास्टिक की पन्नियाँ, दोने-पत्तल और अन्य कचरा जमा है, जिससे बारिश का पानी निकास नहीं हो पा रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफाई केवल कागजों पर हुई है।
बड़ौत के निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते नालों की सही सफाई हुई होती, तो यह स्थिति नहीं बनती।वहीं, आज 30 जून को बच्चों की गर्मी की छुट्टियों का अंतिम दिन भी था। ऐसे में बारिश ने बच्चों की छुट्टी को यादगार बना दिया। रिमझिम बारिश में बच्चों ने सड़कों और गलियों में कूदते-फांदते मस्ती की और मौसम का खूब आनंद उठाया । नगर में बारिश की वजह से जहाँ एक ओर समस्याएँ दिखीं, वहीं बच्चों के चेहरों पर खुशी भी नजर आई। अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में स्कूल खुलने से पहले नगर पालिका जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करेगी ताकि छात्रों को परेशान न होना पड़े।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge