Lakhimpur Kheri News: मॉक ड्रिल में दिखी प्रशासन की तैयारी, बाढ़ से निपटने के लिए हर मोर्चे पर दमखम

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन। डीएम-एसपी समेत प्रशासनिक अमला मैदान में उतरा, हर तहसील में किया गया रेस्क्यू अभ्यास। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Newstrack Desk
Published on: 26 Jun 2025 8:59 PM IST
Lakhimpur Kheri Mock Drill
X

Lakhimpur Kheri Mock Drill   (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में गुरुवार को बाढ़ जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन ने पांच तहसीलों में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। नदी में डूबती नाव, टूटता बांध, गांवों में घुसता पानी, कटती सड़कें— हर आपदा की स्थिति को जीवंत करके रेस्क्यू, राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया।

DM-SP ने लिया मोर्चा, हर तहसील में चला रेस्क्यू अभ्यास

सदर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा खुद मैदान में उतरे और श्रीनगर गांव में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। वहीं पलिया में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, गोला में एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, धौरहरा में एसडीएम राजेश कुमार और निघासन में एसडीएम राजीव कुमार ने अलग-अलग आपदा स्थितियों में राहत कार्यों का नेतृत्व किया।


प्रमुख मॉक ड्रिल गतिविधियां

शारदा नदी में नाव डूबने पर एनडीआरएफ की तेज कार्रवाई, डूबते व्यक्ति को बचाकर मेडिकल कैंप पहुंचाया गया।

पलिया में बांध टूटने की सूचना पर गांव खाली कराकर राहत शिविरों में लोगों को शिफ्ट किया गया।

गोला में आवासीय इलाके में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की तत्परता से लोगों की जान बचाई गई।

धौरहरा में बांध से पानी छोड़े जाने पर गांववालों को समय रहते सुरक्षित शिविरों में पहुंचाया गया।

निघासन में सड़क कटाव पर PWD की टीम ने तेजी से मरम्मत कर रास्ता चालू किया।


इमरजेंसी सेंटर से निगरानी

कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से पूरे ऑपरेशन की रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई। अलर्ट, सूचनाओं का संप्रेषण और समन्वय यहां से संचालित हुआ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!