×

Chandauli News: बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाया गया, आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल

Chandauli News: बाढ़ आने पर जिले के दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं, जिसमें जनहानि और संपत्ति का भारी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पूर्वाभ्यास किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 26 Jun 2025 3:36 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली जनपद में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर सभी तहसीलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल संभावित बाढ़ की स्थिति में आमजन को सुरक्षित निकालने और राहत कार्यों की तैयारी को परखने के उद्देश्य से की गई। मॉक ड्रिल का नेतृत्व संबंधित एसडीएम ने किया, जिसमें विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।

जनपद चारों ओर से गंगा व कर्मनाशा नदी से घिरा हुआ है, जिससे हर वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है। बाढ़ आने पर जिले के दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं, जिसमें जनहानि और संपत्ति का भारी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पूर्वाभ्यास किया गया।

दीनदयाल नगर क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे एसडीएम अनुपम मिश्रा,सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर बलुआ गंगा घाट, सदर एसडीएम दिव्य ओझा कर्मनाशा, चकिया और नौगढ़ क्षेत्र में कर्मनाशा व चंद्रप्रभा नदी के किनारे मॉक ड्रिल की गई। इसमें आपात स्थिति में लोगों को कैसे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए, नावों के उपयोग, प्राथमिक उपचार, तथा राहत शिविरों की व्यवस्था की जानकारी दी गई।

सहायता इकाइयों ने सक्रिय भूमिका निभाई

मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीम व एनडीआरएफ की सहायता इकाइयों ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों को आपदा के समय घबराने की बजाय सूझबूझ से काम लेने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई। इस प्रकार की तैयारी से बाढ़ जैसी आपदा के समय प्रशासनिक मशीनरी की तत्परता को परखा जा सका।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story