TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: खीरी प्रशासन अलर्ट मोड में: बाढ़ और कटान से निपटने को तैयार, प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक
Lakhimpur Kheri: प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिले की सभी प्रमुख बाढ़ और कटान निरोधी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, और राहत-बचाव कार्यों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
Minister in charge review meeting (photo: social media )
Lakhimpur Kheri: बाढ़ और कटान की आशंकाओं से पहले लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाढ़ एवं कटान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिले की सभी प्रमुख बाढ़ और कटान निरोधी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, और राहत-बचाव कार्यों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, ठहरने और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी।
बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राहत शिविरों के चिन्हांकन और संसाधनों की व्यवस्था की जानकारी दी। अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) अजय कुमार ने बताया कि जिले की 11 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और एक परियोजना सुरक्षित स्तर तक पूरी कर ली गई है। ड्रोन वीडियोग्राफी से कार्यों का निरीक्षण हुआ है और सुहेली नदी की गहन सफाई व अतिक्रमण हटाया गया है।
विधायकों ने अपने सुझाव दिए — लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गोमती नदी की सफाई और उसे शारदा से जोड़ने का प्रस्ताव रखा, विनोद शंकर अवस्थी ने धावर नाला की सफाई की आवश्यकता जताई और मंजू त्यागी ने डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को हरसंभव मदद देने की मांग की।
बैठक के समापन पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने ‘एक गांव–एक तालाब’ अभियान की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge