TRENDING TAGS :
Barabanki News: आपातकाल की 50वीं बरसी पर विशेष आयोजन, लोकतंत्र की रक्षा का लिया गया संकल्प
Barabanki News: कार्यक्रम का उद्देश्य 1975 में लगे आपातकाल की घटनाओं की स्मृति में लोकतंत्र की महत्ता को रेखांकित करना और नागरिकों में जागरूकता फैलाना रहा।
आपातकाल की 50वीं बरसी पर विशेष आयोजन (photo: social media )
Barabanki News: देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं बरसी पर मंगलवार को बाराबंकी के कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 1975 में लगे आपातकाल की घटनाओं की स्मृति में लोकतंत्र की महत्ता को रेखांकित करना और नागरिकों में जागरूकता फैलाना रहा।
आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र की मजबूती को लेकर विचार रखे गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
1975 की रात को देश में आपातकाल लागू किया गया था
डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि 25 और 26 जून 1975 की रात को देश में आपातकाल लागू किया गया था जिसे भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जाता है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि हम सब लोकतंत्र के महत्व को समझें और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को जानें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की चर्चा की गई और सभी ने अपने विचार साझा किए।
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित अन्य वक्ताओं ने आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं को साझा किया और उस दौर को लोकतंत्र के लिए चुनौतीपूर्ण समय बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन मूल्यों की याद दिलाता है जिनके बल पर आज हमारा संविधान खड़ा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge