Bareilly News: अंबेडकर मूर्ति हटाने पर भड़के सपा सांसद नीरज मौर्य, प्रमुख सचिव गृह से करेंगे बात

Bareilly News:बरेली के फरीदपुर के रुरिया गांव में अंबेडकर मूर्ति हटाने पर सियासत गरमा गई है। सपा सांसद नीरज मौर्य ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और मूर्ति स्थापना की अनुमति के लिए प्रमुख सचिव गृह से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार पर अंबेडकर विरोधी रवैये का आरोप लगाया।

Sunny Goswami
Published on: 22 Jun 2025 6:48 PM IST
Bareilly News: अंबेडकर मूर्ति हटाने पर भड़के सपा सांसद नीरज मौर्य, प्रमुख सचिव गृह से करेंगे बात
X

Bareilly News: बरेली के तहसील क्षेत्र फरीदपुर के ग्राम रूरिया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुलिस द्वारा अनुमति न होने के कारण हटाए जाने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस मामले में अब समाजवादी पार्टी (सपा) के आंवला विधानसभा क्षेत्र से सांसद नीरज मौर्य ने एंट्री ले ली है। रविवार को सांसद मौर्य ने गांव के अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब की मूर्ति स्थापना के संबंध में ग्रामीणों से मुलाकात की और मूर्ति स्थापना की अनुमति के लिए प्रमुख सचिव गृह से लखनऊ में बात करने का आश्वासन दिया।

सपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना, ग्रामीणों से जानी समस्याएं

रविवार को सांसद नीरज मौर्य अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ फरीदपुर के गांव खन्नपुर रुरिया पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। सांसद मौर्य ने ग्रामीणों को डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार चलने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि वे मूर्ति स्थापना की अनुमति के लिए जल्द ही लखनऊ जाकर प्रमुख सचिव गृह से बात करेंगे।

ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब गांव में अंबेडकर पार्क सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है और गांव के किसी भी व्यक्ति को पार्क में बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर कोई विरोध नहीं है, तो सरकार को मूर्ति स्थापित होने के बाद उसे हटवाना नहीं चाहिए था। उन्होंने इस कार्रवाई को सरकार का अंबेडकर विरोधी रवैया बताया।

सांसद ने ग्रामीणों से गांव में व्याप्त अन्य समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने विशेष रूप से मूर्ति हटवाने के लिए गांव में आई पुलिस टीम द्वारा उनके घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने की शिकायत की। सांसद नीरज मौर्य ने ग्रामीणों को कानून के दायरे में रहकर काम करने की सलाह दी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में पीयूष वर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेश मौर्य, प्रवेश यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!