×

Amethi News: सपा नेता धीरू तिवारी ने बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह पर बोला हमला, सात चुनाव हारने वाले जीत को पार्टी की नहीं खुद की बताने लगे है

Amethi News: समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी प्रियंक हरि विजय तिवारी उर्फ धीरू ने बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 21 Jun 2025 3:12 PM IST (Updated on: 21 Jun 2025 3:46 PM IST)
amethi news
X

amethi news

Amethi News: आगामी विधान सभा चुनाव 2027 की तैयारियों के बीच अमेठी की सियासत गर्मा गई है। समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी प्रियंक हरि विजय तिवारी उर्फ धीरू ने बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है।श्री तिवारी ने राकेश प्रताप सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक वे ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद तक के सात चुनाव हारे है। जिसकी चर्चा सार्वजनिक रूप से वे कभी नहीं करते है।

सपा के वरिष्ठ नेता एवं गौरीगंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी प्रियंक हरि विजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा विधायक पर कड़ा प्रहार किया है।एक पॉड कास्ट के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि साल 2012 के पहले यहां समाजवादी पार्टी की स्थिति बहुत दयनीय थी ।समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट इलेक्शन में अपनी जमानत नहीं बचा पाए। जिसके जवाब श्री तिवारी ने कहा कि साल 1993 से समाजवादी पार्टी गौरीगंज में सक्रिय है।भले ही उस समय पार्टी के पास मजबूत संगठन नहीं था। बावजूद इसके पार्टी का सराहनीय प्रदर्शन था।

सपा की कभी जमानत नहीं जब्त हुई।

समाजवादी पार्टी की कभी जमानत जब्त नहीं हुई है।जो प्रत्याशी समाजवादी टिकट चुनाव लड़े। गौरीगंज की राजनीतिक भौगोलिक सामाजिक स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय राकेश प्रताप चुनाव लड़े होते तो इतना कम वोट पाते की गूगल को दूरबीन लगाकर वोट गिनना पड़ता। उन्होंने दावा किया कि गौरीगंज से इनके कार्यकाल के पूर्व पांच बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़े हैं कभी भी जमानत जप्त नहीं हुई है।

513 वोटो से चुनाव जीतने वाले खुद को बता रहे विजेता।

उन्होंने कहा कि पहली बार 513 वोटो से जीत हासिल करने वाले विधायक जी उस जीत को अपनी स्वजातीय जीत होने का दावा कर रहे हैं। यह समाजवादी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का अपमान है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतने वाले आज उन्हीं कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं।

चुनौती स्वीकार कार्यकर्ता मैदान में देंगे जवाब

सपा के बागी विधायक को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि आजकल जिस दल से वह निष्ठा दिखा रहे हैं पिछले 6 चुनाव में वह दल लगातार चुनाव हार रहा है। उन्होंने कहा कि जो चुनौती इंटरव्यू में दे रहे हैं। हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व को चुनौती देने की जरूरत नहीं है।

अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग तो कोई इस्तीफा क्यों नहीं दिए।

पार्टी द्वारा कार्यवाही करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग किए थे। जब उनकी अंतरात्मा आवाज दे यह विधानसभा के सदस्य से इस्तीफा दे सकते हैं। आगामी इलेक्शन में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संसदीय बोर्ड पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगा। आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में अपनी ताकत से इनका परिचय करा देंगे।

गौरीगंज से तीसरी बार विधायक है राकेश प्रताप सिंह।

जिले के गौरीगंज विधान सभा सीट से राकेश प्रताप सिंह समाज वादी पार्टी से लगातार तीसरी बार विधायक है।राकेश प्रताप सिंह इन दिनों बीजेपी के संपर्क में बने हुए।आए दिन सपा को लेकर बयान दे कर चर्चा में रहते है। हाल के दिनों में सपा के बारे ने राकेश प्रताप सिंह ने बयान दिया था।जिसके जबाव में सपा प्रत्याशी प्रियंक हरि विजय तिवारी ने राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ आक्रामक है।

जानिए कौन है प्रियंक हरि विजय तिवारी

प्रियंक हरिविजय तिवारी साल 2002 में गौरीगंज विधान सभा से सपा के टिकट पर इलेक्शन लड़े थे।फिलहाल इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली।साल 2007 में प्रियंक हरि विजय तिवारी को सपा ने एक बार फिर मौका दिया इस बार भी श्री तिवारी चुनाव हार गए।साल 2012 में जब सपा ने इन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो सपा से बगावत कर गए।2012 में प्रियंक हरिविजय तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाया।इस बार भी चुनाव हार गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story