TRENDING TAGS :
UP News: एक्शन के लिए तैयार रहें भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा! वंदे भारत ट्रेन में की थी मारपीट, हाईकमान ने नोटिस भेजकर दिया अल्टीमेटम
UP News: बीते 20 जून को झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकी वंदे भारत ट्रेन में झांसी स्थित बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों ने मारपीट की थी। मामले में भाजपा हाईकमान ने एक्शन की शुरुआत करते हुए भाजपा विधायक को नोटिस भेजकर अल्टीमेटम दिया है।
Jhansi Babina MLA Rajiv Singh Paricha violence in Vande Bharat train
UP News: यूपी के झांसी स्थित बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का मामला इन दिनों जोरों पर चर्चा में है। बीते 20 जून को झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकी वंदे भारत ट्रेन में मारपीट करने के मामले में अब भाजपा हाईकमान ने एक्शन की शुरुआत करते हुए भाजपा विधायक को नोटिस भेजकर अल्टीमेटम दिया है। इस नोटिस में प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को 7 दिनों में अपना जवाब देने को कहा है। इससे माना जा रहा है कि मारपीट के मामले में जल्द ही भाजपा विधायक पर हाईकमान की ओर से बड़ा एक्शन हो सकता है।
20 जून को झांसी के बबीना विधायक के समर्थकों ने की थी यात्री से मारपीट
आपको बता दें कि ये पूरी घटना बीते 20 जून की है, जब दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों की ओर से एक यात्री के साथ जमकर मारपीट की गई। ट्रेन के भीतर हुई मारपीट से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मारपीट की ये पूरी घटना विधायक समर्थकों की ओर से विधायक की मौजूदगी में हुई। इस दौरान समर्थकों ने यात्री को लात घूसों व चप्पलों से जमकर पीटा। आपको बता दें कि इस मामले में एक ओर विधायक के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा तो वहीं, दूसरी ओर विधायक के सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए उल्टा यात्री के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया।
'जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, न मिला जवाब तो होगा एक्शन'
मामला तेजी के साथ वायरल होने के बाद भाजपा का आलाकमान भी हरकत में आ गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को नोटिस भेज कर कहा कि आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। नोटिस में उन्होंने लिखा कि आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। आपको बता दें कि इस नोटिस के साथ भाजपा विधायक को 7 दिनों के भीतर अपना जवाब भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि समय से स्पष्टीकरण व संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर पार्टी की ओर से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!