×

Uttarakhand News: नए उत्तराखंड की झलक देखी क्या, धामी को मिल गई हरी झंडी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और निवेश के मुद्दों पर चर्चा की गई।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 21 Jun 2025 9:11 PM IST
New Uttarakhand News
X

Uttarakhand News (Social Media image)  

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने न केवल राज्य के विकास को गति देने वाले महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे, बल्कि एक ऐसे “नए उत्तराखंड” की झलक भी पेश की जो डिजिटल रूप से सशक्त, आपदा-प्रतिक्रियाशील और औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो। सूत्रों का कहना है केंद्रीय गृहमंत्री ने इस पर धामी को कुछ आश्वासन दिया है जिसका अभी खुलासा होना बाकी है।

साइबर एक्सीलेंस सेंटर: डिजिटल सुरक्षा का कवच

मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से ₹63.60 करोड़ की विशेष केंद्रीय सहायता की मांग की है ताकि देहरादून में एक अत्याधुनिक ‘Cyber Centre of Excellence’ की स्थापना की जा सके। यह केंद्र:

  • साइबर अपराधों की रोकथाम
  • साइबर फॉरेंसिक व जांच
  • विशेषज्ञों को प्रशिक्षण
  • डिजिटल क्षमताओं के विस्तार

जैसे अहम कामों को अंजाम देगा।

धामी का यह कदम उत्तराखंड को साइबर रूप से तैयार और सतर्क राज्य बनाने की दिशा में निर्णायक माना जा रहा है, खासकर जब देशभर में साइबर अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

आपदा प्रबंधन में नई परिभाषा

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में प्राकृतिक आपदाएं आम बात हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने इस दिशा में एक व्यावहारिक मांग रखी है — उन्होंने बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण ढांचे को भी NDRF/SDRF के मुआवज़ा प्रावधान में शामिल करने की अपील की है।

यदि यह मांग मानी जाती है तो राज्य में आपदा के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल करने में तेजी और पारदर्शिता लाई जा सकेगी।

सितारगंज जेल का विस्तार

राज्य की बढ़ती आबादी और सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए धामी सरकार ने सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए ₹150.16 करोड़ की मंजूरी की मांग की है। इससे सुधारात्मक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया भी सुचारु हो सकेगी।

निवेश की नई उड़ान, उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट फेस्टिवल

उत्तराखंड ने वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ₹3.5 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों पर सहमति पत्र (MoU) साइन किए थे। अब मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि उस सफलता को जमीन पर उतारा जाए।

उन्होंने प्रस्ताव रखा कि पंतनगर-रुद्रपुर औद्योगिक बेल्ट में ‘उत्तराखंड निवेश महोत्सव’ (Investment Festival) का आयोजन हो, जिसमें अमित शाह मुख्य अतिथि हों।

यह आयोजन राज्य को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है।

गृहमंत्री का आश्वासन और धामी का विजन

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की सभी मांगों को सकारात्मक रूप से लेने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार उत्तराखंड को डिजिटल, आपदा-सक्षम और निवेश के लिए अनुकूल राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ के सपने को ‘नए उत्तराखंड’ के रूप में साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story