×

Meerut News: कठिन वक्त में साथ निभाने पहुंचे जयंत, किठौर में सिर्फ सियासत नहीं, रिश्तों की मिसाल लिख दी

Meerut News: रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री व कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने किठौर पहुंचकर अपने ज़मीनी जुड़ाव का ऐसा परिचय दिया, जिसे लोग वर्षों याद रखेंगे।

Sushil Kumar
Published on: 22 Jun 2025 2:47 PM IST
Meerut News: कठिन वक्त में साथ निभाने पहुंचे जयंत, किठौर में सिर्फ सियासत नहीं, रिश्तों की मिसाल लिख दी
X

Meerut News

Meerut News: सियासत की चकाचौंध में जब नेता ज़मीनी जज़्बात भूल जाते हैं, तब चौधरी जयंत सिंह जैसे लोग उम्मीदों की किरण बनकर उभरते हैं। रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री व कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने किठौर पहुंचकर अपने ज़मीनी जुड़ाव का ऐसा परिचय दिया, जिसे लोग वर्षों याद रखेंगे।

यह कोई चुनावी सभा नहीं थी, न ही कोई मंचीय भाषण। यह एक परिवार के दुख को बांटने की खामोश परंतु बेहद असरदार यात्रा थी। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ के आवास पर पहुंचे जयंत सिंह ने उनके दो भाइयों के निधन पर श्रद्धांजलि दी और गहरी संवेदना व्यक्त की।

सियासत जब संवेदना में ढलती है,

तो खामोश मुलाकातें भी असर करती हैं।”

लोगों की भीड़ थी, लेकिन नारों की नहीं, भावनाओं की। जयंत सिंह ने कहा, “इस दुख की घड़ी में राष्ट्रीय लोकदल का हर कार्यकर्ता आपके साथ है, और मैं स्वयं आपके परिवार का हिस्सा हूं।"सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चौधरी चरण सिंह के मूल्यों की याद दिलाई और साफ कहा कि—

“हमारा मकसद सत्ता नहीं, समाज को साथ लेकर चलना है।

हर धर्म, हर जात, हर वर्ग के सम्मान की रक्षा करना है।”

अल्पसंख्यकों के सम्मान को लेकर भी उन्होंने सधी हुई आवाज़ में संदेश दिया— "मुस्लिम समाज इस पार्टी का अभिन्न अंग है, उनके सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचेगी।"कार्यक्रम में मतलूब गौड़, सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, आतिर रिज़वी, प्रतीक जैन, ताहिर शब्बीर, वसीम शाहिद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

“जब नेता दुख में घर आकर खड़ा होता है,

तो वो सिर्फ नेता नहीं, जन-नेता कहलाता है।”

किठौर की गलियों ने उस दिन देखा—नेतृत्व का एक मानवीय चेहरा, जहाँ सियासत, सेवा और सच्चाई एक साथ नज़र आई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story