TRENDING TAGS :
Shravasti News: देवीपाटन मंडल आयुक्त ने की आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम की समीक्षा, बाढ़ की तैयारी को लेकर भी हुई चर्चा
Shravasti News: समीक्षा के दौरान आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
देवीपाटन मंडल आयुक्त ने की आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम की समीक्षा (Photo- Newstrack)
Shravasti News: देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद व अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम व आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम जमुनहा एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि देश के विकास के लिए देश एवं प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारकर हर पात्र व्यक्ति को जरूर लाभान्वित करें तथा यह भी ध्यान रखें कि कोई भी गरीब, असहाय, बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वचिंत न रहने पाये।
समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि सम्पूर्ण विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इन दोनो बिन्दुओं पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले की हर गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण, उनके स्वास्थ्य की देखभाल एवं नवजात शिशु से लेकर पॉच वर्ष तक के बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के साथ हर गर्भवती महिलाओं एवं उनके नवजात बच्चों के टीकाकरण का लेखा जोखा ढंग से रखा जाए, ताकि कोई भी गर्भवती महिला तथा नवजात शिशु टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।
इसके अलावा आयुक्त द्वारा आकांक्षी ब्लाक एवं आकांक्षी जनपद रूपांतरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्य इंडिकेटर्स एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की तथा योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली तथा बेहतर ढंग से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जन-जन को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। जनपद श्रावस्ती में उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विकास के पिछडे क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में 49 मुख्य संकेतांकों के सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है।बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी के श्रीवास्तव, डी सी एनआरएलएम राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी के दास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्र,
------------
देवीपाटन मंडल आयुक्त ने बाढ़ की तैयारी को लेकर की बैठक
Shravasti News: देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त ने बाढ़ तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुख्ता तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान होने वाली सम्भावित संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु कारगर कदम उठाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सम्भावित बाढ़ के दौरान यदि घर अथवा फसल की क्षति होती है, तो उसका समय से सर्वे कराकर आंकलन किया जाए, ताकि पीड़ित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति मुहैया हो सके।
उन्होने निर्देश दिया है कि विगत वर्षो में आयी बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, ताकि सम्भावित बाढ़ यदि आ भी जाती है, तो तत्काल बाढ़ प्रभावित गाँवों में बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया करायी जा सके। उन्होने कहा कि बाढ़ राहत सामग्रियों हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था के साथ-साथ बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु तथा बाढ़ के दौरान सर्पदंश से बचाव हेतु एंटीवेनम सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। सम्भावित बाढ़ को देखते हुए पशुओं को चारे की कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए चारा हेतु आवश्यक कार्यवाही तथा पशुओं को बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद श्रावस्ती में बाढ़ आने की प्रवृत्ति बहुत अनियमित है। विगत वर्ष 2022 में बाढ़ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जबकि 2024 में बाढ़ जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही आ गयी थी। राप्ती बैराज पर अधिकतम वाटर डिस्चार्ज अब तक 139359 क्यूसेक रहा। राप्ती बैराज का खतरे का निशान 127.70 मीटर है। जनपद में अभी तक अधिकतम वाटर लेवल 2017 में 130.15 मीटर रहा है। जनपद में बाढ़ से बचाव के लिये 04 तट बन्ध बने हैं। जनपद में 67 नावें उपलब्ध हैं साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं फ्लड पीएसी की भी तैनाती की जाती है।
वर्तमान में 01 एसडीआरएफ व 02 पीएसी फ्लड बटालियन की टीम शासन द्वारा अनुमन्य की गई है। राप्ती तटबन्ध, जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में 24 घंटे संचालित कॉल सेन्टर की स्थापना कर स्थिति पर 24 घण्टे नजर रखी जाती है। इस वर्ष बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे 19 बाढ़ चौकियाँ एवं 28 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं। बाढ़ शरणालयों की धारण क्षमता 12300 की है। बाढ़ चौकियों एवं शरणालयों के साथ ही 09 पशु शरणालयों की व्यवस्था की गयी है। शरणलयों/बाढ़ चौकियों की संख्या एवं स्थान में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। राहत सामग्रियों की निविदा शासन के निर्देशानुसार समय सीमा के अन्तर्गत कर ली गयी है।
उन्होने बताया कि जिले में कुल 67 नाव है, जिनमें कुल 129 नाविको व 293 गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 178 आपदा मित्रों को भी सक्रिय किया गया है। आपदा उपकरण जैसे लाइफ जैकेट 134, लाइफ रिंग 137, लाउडहेलर 48, फोल्डिंग स्टेªचर 33, सर्च लाइट 37 तथा 79 सेफ्टी हेलमेट उपलब्ध है। वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं। वर्तमान में जनपद के किसी ग्राम मंे बाढ़ की स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं चौकी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को ड्यूटी पर सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है। प्रत्येक बाढ़ चौकी पर बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु दवाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लागायी गयी है।
बताया कि जनपद स्तर पर बाढ़ आपदा के प्रबन्धन एवं सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण हेतु बाढ़ कंट्रोलरूम प्रारंभ कर दिया गया है, जो कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी आपरेशन सेंटर (आईओसी) में स्थापित है। जिसका दूरभाष नम्बर +91 5250 297 302, 8545092198 एवं 8960498147 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। यह कन्ट्रोल रूम 24x7 अनवरत क्रियाशील है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी के श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड, अधिशासी अभियंता सिंचाई विकास शिरोमणि, आपदा लिपिक मंशाराम, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge