Shravasti News: बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल, 65 गांव अति संवेदनशील

Shravasti News: मधवापुर घाट पर सड़क कटने की आशंका को देखते हुए बचाव अभ्यास किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 Jun 2025 4:44 PM IST
Shravasti News: बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल, 65 गांव अति संवेदनशील
X

मधवापुर घाट पर सड़क कटने की आशंका को देखते हुए बचाव अभ्यास किया गया   (PHOTO: Social media )

Shravasti News: हिमालय की तलहटी में बसे श्रावस्ती जिले में आगामी संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासन ने तीन तहसीलों में मॉकड्रिल कराई। जिले के तहसील जमुनहा के मधवापुर घाट पर सड़क कटने की आशंका को देखते हुए बचाव अभ्यास किया गया। वहीं भिनगा तहसील के मोहम्मदपुर कला में तटबंध टूटने की स्थिति में ग्रामीणों को बचाने का अभ्यास किया गया ।

इसी तरह से तहसील इकौना के लैंबुड़वा गांव में बाढ़ की चेतावनी और ग्रामीणों को शरणालय तक पहुंचाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। दरअसल इस मॉकड्रिल का उद्देश्य है जिले की तीनों तहसीलों की बाढ़ बचाव की सभी तैयारियों का आकलन किया जाना और कमियों को दूर किया जाना है।


हर साल बाढ़ की संभावना

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्रावस्ती में हर साल बाढ़ की संभावना रहती है। जिले के 65 गांव बाढ़ की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। मोहम्मदपुर कला गांव में डूबते व्यक्ति को बचाने का अभ्यास किया गया। जबकि अन्य तहसीलों में बाढ़ से पहले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का भी अभ्यास किया गया। बता दें कि इस दौरान रिस्पांस टीम ने ग्रामीणों को बाढ़ से सुरक्षित बचाने का पूर्वाभ्यास किया और बाढ़ शरणालय तक ग्रामीणों को पहुंचाने की रणनीति का भी अभ्यास किया गया । साथ ही एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का लाइव प्रदर्शन किया और नदी में डूबे ग्रामीण को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया ।


दौरान मॉकड्रिल में पुलिस ,डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी,आपदा प्रबंधन, मेडिकल, राजस्व, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौजूद रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!