Bareilly News: बाढ़ से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, SDM ने ग्रामीणों को बताए आपदा से बचने से तरीके

Bareilly News: मॉक ड्रिल के दौरान ग्रामीणों को बचाव के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया गया, नाव और रस्सियों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रदर्शन किया गया।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jun 2025 6:45 PM IST
Bareilly News: बाढ़ से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, SDM ने ग्रामीणों को बताए आपदा से बचने से तरीके
X

मीरगंज के थानपुर में बाढ़ से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल  (PHOTO: SOCIAL MEDIA ) 

Bareilly News: बरेली की मीरगंज तहसील के गांव थानपुर मे शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को बाढ़ से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तत्परता और समन्वय को परखना था।

मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि बाढ़ जैसे आपातकालीन हालातों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया ही जनजीवन की सुरक्षा की गारंटी होती है। यह मॉक ड्रिल हमारे सभी विभागों की तैयारी का अभ्यास है, ताकि किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। साथ ही साथ खुद को भी कोई भी आपदा आने से पहले तैयार रखना बहुत जरूरी है, जिससे किसी भी आपदा का सामना किया जा सकता है।

मॉक ड्रिल के दौरान ग्रामीणों को बचाव के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया गया, नाव और रस्सियों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रदर्शन किया गया। फायर ब्रिगेड ने जलभराव से निपटने की तकनीकें दिखाईं, वहीं एनडीआरएफ ने आपातकालीन प्राथमिक उपचार व राहत वितरण की प्रक्रिया बताई। स्वास्थ विभाग की तरफ से मौजूद डॉक्टर सुरेंद्र पाल और फर्माशिस्ट विनय पाल सिंह भदौरिया ने मॉक ड्रिल के दौरान ग्रामीणों को बताया कि कैसे पानी में डूबे व्यक्ति को छाती प्रेस करके बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई, जिससे आपसी सहयोग की भावना भी उजागर हुई।

ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ती है

ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ती है तथा संकट की घड़ी में वे सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

कार्यक्रम की अगुवाई एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने की उनके साथ तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, एनडीआरएफ की टीम, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!