Sonbhadra News: सोनभद्र में बदहाल सड़कें और जलभराव: पीडब्ल्यूडी-सीएंडडीएस पर सवाल, कब मिलेगी राहत?

Sonbhadra News: विधायक-नगरपालिका प्रशासन की हिदायतें बेअसर, धीमी गति से चल रहे काम से जनता परेशान

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Jun 2025 8:23 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image)  

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र में बनवाए जा रहे नाले का सही तरीके से नगर की भीतरी नालियों से जुड़ाव न होने, कई जगह कार्य की गुणवत्ता खराब होने के चलते जहां नगर के कई हिस्से जलभराव से जूझने के लिए विवश हो गए हैं। वहीं, बारिश का दौर शुरू होने के बाद भी राबटर्सगंज-पन्नूगंज मार्ग से न्यू कालोनी होते हुए घुआस की तरफ जा रही सड़क को कई जगह खोद कर तथा जहां-तहां गिट्टी का ढेर लगाकर छोड़ दिए जाने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इन दोनों मसलों को लेकर नगरपालिका प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक बुुधवार और बृहस्पतिवार को संबंधितों को तलब कर जरूरी हिदायतें देने में लगे रहे। लोगों को भरोसा दिया गया, जल्द ही परेशानी से निजात मिल जाएगी लेकिन फिलहाल जिस तरह से कार्य की प्रगति दिख रही है, उसमें इस बारिश परेशानियों से निजात मिल पाएगी, फिलहाल कहना मुश्किल है?

सदर विधायक क्या बोले

न्यू कालोनी की सड़क के मसले पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साथ लेकर, सड़क की स्थिति जानने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे का कहना था कि सडक की खराब हालत से स्थानीय लोग खासे परेशान है। अभी बरसात में आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगे चलकर यह सड़क नए सिरे से सीसी रोड के रूप में बनाई जाएगी।


वहीं, नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव मसले पर भी नगरपालिका प्रशासन और सदर विधायक के बीच देर तक चर्चा हुई। जल जमाव वाले क्षेत्रों/वार्डो की जल निकासी समस्या के समाधान के लिए सींएंडडीएस की तरफ से निर्मित कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य को शहर की भीतरी नालियों से जोड़ने और उनके पानी के सही निकासी के लिए, उचित स्लोप, यानी गहराई तथा ढलान देने की हिदायत दी गई। नाला निर्माण कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराए जाएं इसके लिए सींएंडडीएस के अवर अभियंता और संबंधित ठेकेदार से वार्ता करते हुए, जरूरी निर्देश दिए गए। फिलहाल इस कवायद, निर्देश का संबंधितों पर कोई असर पड़ता है या फिर पुराने ढर्रे पर ही धीमी गति से काम का सिलसिला जारी रहता है, इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।

जलभराव का मसला नासूर

बताते चलें कि धर्मशाला चौक के पास, हाइवे की नालियों से जुड़ाव की सही व्यवस्था न बनाए जाने से जहां जलभराव का मसला नासूर सा बना हुआ है। वहीं, बढ़ौली चौक के पास, मंडी के सामने, झरने की शक्ल में गिरता पानी भी, ढेरों, निर्देशों-कवायदों को मुंह चिढ़ाने में लगा है। अब सीएंडडीएस नाली निर्माण के साथ ही, जिला पंचायत रोड और बढ़ौली चौक से मेन चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनती जल जमाव की स्थिति लोगों को खासा परेशानी में डाले हुए है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!