TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नाली निर्माण में मनमानी से मुख्यालय की नारकीय हालत, नपा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग
मुख्यालय की स्थिति बनाई नारकीय, सीएनडीएस की ओर से बनाई जा रही नाली पर सवाल, नपा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग
नाली निर्माण में मनमानी से मुख्यालय की नारकीय हालत, नपा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज शहर में नाली निर्माण में बरती जा रही मनमानी से कई इलाकों की स्थिति नारकीय हो गई है। पहले नगर से गुजरने वाले फ्लाईओवर के साइड लेन किनारे नाली निर्माण में अनियमितताएं बरती गईं, और अब सीएनडीएस (C&DS) द्वारा पानी निकासी के लिए बनाई जा रही नाली पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि जो प्रोजेक्ट काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था, वह अब तक अधूरा है, और सड़क से ऊंची नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे पानी निकासी की समस्या और बढ़ जाएगी।
व्यापारी संगठन ने उठाया मुद्दा, गुणवत्ता और उदासीनता पर सवाल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद से मुलाकात की और उनसे इस मसले पर प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की। जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों का कहना था कि सीएनडीएस द्वारा बरसात के दिनों में नाली निर्माण का कार्य होने से जगह-जगह कीचड़, जल-जमाव और दुकानों के बाहर कचरा इकट्ठा हो रहा है, जिससे व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है। धर्मशाला चौराहा, बढौली चौराहा, उत्तर मुहाल, नई बस्ती, इमरती कॉलोनी जैसे इलाकों में बारिश के साथ बन रही जलभराव की स्थिति लोगों को परेशान कर रही है।
₹36 करोड़ के प्रोजेक्ट की जांच की मांग, 'अधूरे' कार्य से बढ़ी चिंता
संगठन ने सीएनडीएस द्वारा निर्मित की जा रही 13.7 किलोमीटर लंबी नाली, जिसकी लागत ₹36 करोड़ सात लाख है, की गुणवत्ता जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर नाली को सड़क से ऊंचा बनाया जा रहा है, जिससे बारिश का पानी सड़क पर ही जमा होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था से इसका जवाब मांगने का आग्रह किया। व्यापारियों ने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट 2020 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन कार्य 2025 में शुरू कराया गया, जिस पर कार्रवाई की मांग की गई।
जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पंकज कनोडिया, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, जिला उपाध्यक्ष दीप सिंह पटेल, टीपू अली, गुरप्रीत सिंह (गोल्डी) आदि ने इस मसले पर प्रभावी पहल और कार्रवाई की मांग की।
हाईवे और नगर की नालियों का अधूरा जुड़ाव बनी समस्या की जड़
एक तरफ जहां सीएनडीएस द्वारा निर्मित कराई जा रही नाली की गुणवत्ता शुरू से ही सवालों के घेरे में है, वहीं हाईवे से जुड़ी नाली का नगर की नाली से जुड़ाव न होने का मसला नासूर बन चुका है। इसके चलते धर्मशाला चौक से मेन चौक के बीच, थोड़ी सी बारिश में ही सड़क नहर का रूप ले लेती है। अब इस बात की चिंता जताई जा रही है कि नई नाली के निर्माण से कहीं धर्मशाला चौक वाली परिस्थितियां और न बिगड़ जाएँ, जिसको लेकर लगातार प्रभावी हस्तक्षेप और निगरानी की आवाज उठाई जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge