Sonbhadra News: झमाझम बारिश ने मुख्यालय पर दिखाया अद्भुत नजारा, कहीं फ्लाईओवर ने दिखाई झरने की शक्ल तो कहीं नहर में तब्दील नजर आई सड़कें

Sonbhadra News: फ्लाईओवर की साइड लेन के साथ ही, फ्लाईओवर के पास हाइवे पर दूर तक कई फीट जमा पानी आवागमन करने वालों के लिए फजीहत का सबब बना रहा। वहीं, नगर के मेन मार्केट, धर्मशाला चौक से मेन चौक तक की सड़क नहर में तब्दील नजर आई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Jun 2025 7:52 PM IST
Waterfall turned into flyover due to rain
X

बारिश के कारण फ्लाईओवर बना झरना (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । जल निकासी प्रबंधन की खराब स्थिति ने जिला मुख्यालय क्षेत्र को जगह-जगह जलभराव शक्ल के रूप में तब्दील करके रख दिया है। एक तरफ जहां जिला मुख्यालय से गुजरे वाराणसी‘-शक्तिनगर मार्ग का फ्लाईओवर स्वर्णजयंती चौक के पास झरने की शक्ल दिखाता रहा। फ्लाईओवर की साइड लेन के साथ ही, फ्लाईओवर के पास हाइवे पर दूर तक कई फीट जमा पानी आवागमन करने वालों के लिए फजीहत का सबब बना रहा। वहीं, नगर के मेन मार्केट, धर्मशाला चौक से मेन चौक तक की सड़क नहर में तब्दील नजर आई। इसके चलते भी रहवासियों, व्यवसायियों के साथ ही आवागमन करने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उधर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने हालात पर चिंता जताई और प्रकरण की जांच कराते हुए, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बारिश के कारण हाइवे और साइड लेन डूबी

बताते चलंे कि कुछ देर के लिए होने वाली मजे की बारिश, इमरती कालोनी के पास, हाइवे और साइड लेन को डूबो कर रख दे रही है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यह समस्या एक दो वर्ष से नहीं, हाइवे और फ्लाईओवर निर्माण के समय से ही बनी हुई है लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। वहीं, मेन मार्केट और धर्मशाला चौक से मेन चौक तक की सड़क पर भी जरा सी तेज बारिश इसी तरह के हालात पैदा कर दे रही है। बारिश खत्म होने के घंटे-दो घंटे बाद, मेन मार्केट के लोगों को तो राहत मिल जाती है, लेकिन धर्मशाला चौक से मेन चौक के लिए निकली सड़क के लिए, यह समस्या लाइलाज सी बन गई है। यहां भी नगर की भीतरी नालियों का जुड़ाव हाइवे से जुड़ी नालियों से न होने की मसला प्रमुख रूप से सामने आया है लेकिन अब तक इस समस्या का हल नहीं निकल पाया है।

पिछले डीएम चंद्रविजय सिंह की तरफ इस मसले को लेकर खासी सख्ती बरती गई थी। नगरपालिका की मौजूदा अध्यक्ष रूबी प्रसाद की तरफ से भी इसको लेकर खासी नाराजगी जताई गई थी। कई जगह फ्लोईओवर से पानी नीचे लाने के लिए पाइपों को दुरूस्त भी किया गया। बावजूद स्वर्णजयंती के पास आधा दर्जन से अधिक जगहों पर झरने जैसी स्थिति बरकरार है। हाइवे और धर्मशाला चौक के पास जमा पानी का भी अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। अलबत्ता कागजी रखरखाव के नाम पर, हाइवे से गुजरने वालों से अच्छा-खासा टोल टैक्स वसूली और उसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ वृद्धि का क्रम जारी है।

शहर से लेकर संसद तक भाजपा की सरकार, फिर भी क्यूं नहीं निकल पा रहा हल?

हाइवे और नगर पालिका क्षेत्र से गुजरी सड़कों पर बनती खासी जलजमाव की स्थिति को लेकर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने तीखा निशाना साधा है। बारिश के दौरान शुक्रवार को राबटर्सगंज के न्यू कॉलोनी, ब्रह्मनगर, इमरती कॉलोनी, धर्मशाला चौराहा, नई बस्ती, चंडी होटल, बढ़ौली चौराहा क्षेत्रों में जबरदस्त जल भराव और लोगों के घरों-दुकानों में पानी घुसने पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि शहर से संसद तक भाजपा की सरकार है। बावजूद जिला मुख्यालय क्षेत्र के लिए लाइलाज बनती जा रही जलभराव की समस्या से राहत क्यूं नहीं मिल पा रही, इसका जवाब जनता को दिया जाना चाहिए। कहा कि पूरी गर्मी क्षेत्र की जनता पानी के लिए बेहाल थी। तब न तो भाजपा के नेताओं और न ही कार्यकर्ताओं का कहीं पता चला। अब लोगों के घरों, दुकानों, मकानों, प्रतिष्ठानों में नाली का गंदा पानी घुस रहा है।

इस पर भी चुप्पी-टालमटोल की स्थिति बनी हुइ्र है। कहा कि भाजपा के लोगों को बाहर आकर जनता की परेशानी समझनी चाहिए और उन्हें राहत देने में अब तक मिली नाकामी के लिए माफी मांगनी चाहिए। रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर से पानी निकासी के लिए लगी पाइपे टूटी होने और झरने के रूप में नीचे गिरने के मसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि कभी नाली तो कभी सड़क निर्माण के नाम पर जनता की लाखों-करोड़ों की गाढ़ी कमाई खर्च करने के बाद भी इस तरह की स्थिति क्यूं बन रही है, इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए जनता के पैसों की हो रही लूट पर रोक लगाई जानी चाहिए। कांग्रेस के सुनील मिश्रा बिक्की, लॉरेंस एंथोनी, पाल कुंजोमान, राजेश कुमार विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार चौबे, पिंटू सिंह, राजकुमार केशरी, चंदन दास आदि ने भी इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया जताई।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!