बंधा रोड पर CNC का काम करने वाली प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग! मचा हड़कंप, 20 लाख का माल जलकर खाक

Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह डिजर्ट इंटीरियर नाम की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 July 2025 12:59 PM IST (Updated on: 19 July 2025 1:19 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह डिजर्ट इंटीरियर नाम की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब सवा 8 बजे फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख लोगों ने फैक्ट्री मालिक दिनेश कुमार को सूचना दी। फैक्ट्री उस वक्त पूरी तरह बंद थी और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सूचना पाकर मालिक मौके पर पहुंचे और दमकल व पुलिस को खबर दी। हालांकि, उनका आरोप है कि दमकल विभाग एक घंटे की देरी से पहुंचा, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री का लाखों का सामान जल चुका था।

बंद फैक्ट्री में लगी आग, इलाके में मची दहशत

लखनऊ के अलीगंज स्थित बंधा रोड के पास डिजर्ट इंटीरियर नामक प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब सवा 8 बजे आग लग गई। फैक्ट्री उस समय पूरी तरह से बंद थी, इसलिए आग लगने का कारण किसी को समझ नहीं आया। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने जब धुआं निकलता देखा तो तुरंत फैक्ट्री मालिक दिनेश कुमार को सूचना दी। तब तक फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी थी।

दमकल विभाग एक घंटे देर से पहुंचा, फैक्ट्री राख


फैक्ट्री मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी, लेकिन उनका आरोप है कि दमकल विभाग की टीम एक घंटे बाद पहुंची। जब तक दमकल की गाड़ियां आतीं, आग काफी फैल चुकी थी। मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग विकराल होती चली गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फैक्ट्री में सारे स्विच बंद थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आग कैसे लगी? पुलिस और अग्निशमन विभाग इस बिंदु पर विस्तृत जांच कर रहे हैं। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की भी तैयारी की जा रही है।

15 से 20 लाख का नुकसान, मालिक ने मुआवजे की उठाई मांग

फैक्ट्री मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि आग में उनकी महंगी CNC मशीनें, प्लाईवुड स्टॉक और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। उनका अनुमान है कि 15 से 20 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने और फायर ब्रिगेड की लापरवाही की जांच की मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!