TRENDING TAGS :
Lucknow News: बिजली चोरी रोकने के लिए सुबह-सुबह बिजली विभाग की छापेमारी, निशातगंज में मचा हड़कंप
Lucknow News: बिजली चोरी पर सख्ती बढ़ाते हुए प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने तड़के सुबह छापेमारी की रणनीति अपनाई है।
Lucknow News
Lucknow News: बिजली चोरी पर सख्ती बढ़ाते हुए प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने तड़के सुबह छापेमारी की रणनीति अपनाई है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग की विशेष टीम ने राजधानी के निशातगंज क्षेत्र में सुबह पांच बजे अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उस समय ज्यादातर उपभोक्ता नींद में ही थे, जब बिजली विभाग की टीम दस्तक देने उनके घरों में दाखिल हुई।
बिजली चोरी की मिल रही शिकायत
बिजली विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निशातगंज की कुछ गलियों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। बताया जा रहा था कि व्यवसायिक और रिहायशी भवनों में डायरेक्ट लाइन जोड़कर या मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली उपयोग की जा रही है। इसके मद्देनज़र अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन और प्रवर्तन विभाग के अधिकारी शामिल थे।
सुबह 5 बजे मीटरों की हुई जांच
इस टीम ने इलाके की कई गलियों में घूमकर सुबह 5 बजे के करीब मीटरों की जांच की, लेकिन कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी करते नहीं पकड़ गया। बिजली विभाग के एक अधीक्षण अभियंता ने बताया कि, बिजली चोरी की घटनाएं राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। हमने तय किया है कि अब रूटीन समय के बजाय तड़के सुबह या देर रात छापेमारी की जाएगी। चोरों को पकड़ाना आसान होगा, शहर में चिन्हित जगह पर औचक कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।
कार्रवाई से बिजली चोरों में भय
लखनऊ के अन्य संवेदनशील इलाकों जैसे इंदिरा नगर, अलीगंज, राजाजीपुरम, हुसैनगंज आदि में भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई ने बिजली चोरों में भय पैदा किया है। इस कार्रवाई पर स्थानीय निवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने सकारात्मक पहल बताया, जिससे ईमानदार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं कुछ लोगों ने विभाग की कार्रवाई के समय को लेकर और कर्मचारियों द्वारा असंवेदनशील व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!