Aurayia News: औरैया में बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई: 85 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 4 पर चोरी का केस

Aurayia News: एसडीओ अजय कुमार यादव ने जानकारी दी कि “कई उपभोक्ता वर्षों से बिल नहीं भर रहे थे। कुछ लोग घरेलू कनेक्शन लेकर तय सीमा से ज्यादा बिजली की खपत कर रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Jun 2025 8:24 PM IST
Strict action by electricity department in Auraiya: 85 outstanding customers disconnected
X

औरैया में बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई: 85 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 4 पर चोरी का केस (Photo- Newstrack)

Aurayia News: राजस्व वसूली अभियान के तहत रविवार को बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के वनारसीदास और गोविंदनगर मोहल्लों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 85 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए, जिन पर कुल मिलाकर करीब 51 लाख रुपये की बकाया राशि है। यह छापेमारी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली।

कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के 4 मामले भी सामने आए, जिन पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि यह अभियान ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाया गया जो लंबे समय से बिल नहीं जमा कर रहे थे या फिर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे।

कटिया डालकर चोरी कर रहे थे कई उपभोक्ता

एसडीओ अजय कुमार यादव ने जानकारी दी कि “कई उपभोक्ता वर्षों से बिल नहीं भर रहे थे। कुछ लोग घरेलू कनेक्शन लेकर तय सीमा से ज्यादा बिजली की खपत कर रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है। कुछ उपभोक्ता तो पहले से काटे गए कनेक्शन पर कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे।”

टीम ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं की पहचान की और मौके पर जाकर कनेक्शन काट दिए। जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें जल्द बकाया चुकाने का नोटिस दिया गया है। समय पर भुगतान न करने पर और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछली छापेमारी में भी मिले थे चोरी के केस

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बहनटोला मोहल्ले में की गई छापेमारी में भी 8 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था। बिजली विभाग लगातार इस तरह के अभियान चलाकर न केवल राजस्व बढ़ा रहा है, बल्कि बिजली चोरी पर भी नियंत्रण लगाने की दिशा में कदम उठा रहा है।

विभाग का सख्त संदेश

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की छापेमारियां आगे भी जारी रहेंगी। बकायेदारों और चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!