×

Auraiya News: मिशन समाधान के तहत औरैया में राजस्व व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 115 पुराने मामलों का हुआ निपटारा

Auraiya News: इस अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए सघन ऑपरेशन चलाया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 27 Jun 2025 5:46 PM IST
Auraiya News: मिशन समाधान के तहत औरैया में राजस्व व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 115 पुराने मामलों का हुआ निपटारा
X

मिशन समाधान के तहत औरैया में राजस्व व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई   (photo; social media )

Auraiya News: औरैया जनपद में प्रशासन ने ‘मिशन समाधान’ अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए सघन ऑपरेशन चलाया गया। कार्रवाई में चकमार्ग, बंजर भूमि, नाली, कूल, तालाब, खेल मैदान व चकरोड जैसे सार्वजनिक स्थानों को कब्जामुक्त किया गया।

51 पुराने मामलों का हुआ समाधान

तहसील औरैया के अंतर्गत 26 गांवों में कुल 51 पुराने विवादित मामलों का समाधान किया गया। इनमें गढिया बरशीराम, निवादा बाकरपुर, प्रांगपुर, जैतापुर जैसे प्रमुख गांव शामिल रहे। अधिकारियों ने चकमार्ग, नाली, कूल, तालाब व खेल मैदान की पैमाइश कराकर अवैध कब्जेदारों को चिन्हित किया और नियमानुसार उन्हें हटाया गया।

इसी प्रकार तहसील बिधूना में भी बड़े पैमाने पर कार्यवाही की गई। यहां 64 पुराने मामलों का समाधान करते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। बिधूना क्षेत्र के सराय प्रथम, बबीनासुखचैनपुर, चन्दरपुर, देहाती सहित कई गांवों में टीमों ने अभियान चलाया। इस दौरान आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, व नाली से जुड़े विवादों को सुलझाया गया।

जमीन से कब्जा कराया गया खाली

प्रशासन ने सभी मामलों में पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करते हुए मौके पर पैमाइश कराई और अतिक्रमण हटवाया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे सरकारी भूमि को मुक्त कर जनहित में उपयोग में लाया जा सके।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान की ग्रामीणों ने भी सराहना की है। कई वर्षों से लंबित मामलों के समाधान से लोगों को राहत मिली है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति भी मजबूत हुई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी और आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story