TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Rates Update: यूपी में सोना चांदी दामों की लम्बी छलांग, मार्केट में और तेजी के संकेत
UP Gold Silver Rates Update: त्योहारी सीजन से पहले उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी के दामों ने रिकॉर्ड तेजी पकड़ी। सोना 9886 और चांदी 130 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंची।
Gold Silver Rates Update: उत्तर प्रदेश में सोना और चांदी के दामों ने रिकार्ड तोड़ तेजी दिखायी है। अंतरराष्ट्रीय परिवेश में आ रहे बदलाव, अमेरिकी राष्ट्रपति के नये टैरिफ लगाने से इनकार के बाद पहली बार सोने में जबर्दस्त तेजी दिखायी दी है। उत्तर प्रदेश में सोने की कीमतों ने कल काफी समय बाद एक हजार रुपये प्रति किलो की छलांग लगा कर मार्केट के दिग्गजों को चौंका दिया है। हालांकि न्यूजट्रैक का एनालिसिस पहले ही सोने चांदी के दामों में तेजी आने के संकेत दे चुका था। कल 9315 रुपये प्रति ग्राम पर खुला 22 कैरेट सोने के आभूषणों का बाजार बंद होने तक 100 रुपये प्रति ग्राम की बढ़त के साथ 9415 प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि वायदा कारोबार का 24 कैरेट सोना 1050 प्रति किलो की बढ़त के साथ 9781 प्रति ग्राम से 9886 प्रति ग्राम पहुंच गया था। आने वाले दिनों में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में सोने के बाजार में तेजी आने के संकेत हैं। इसके बाद शादी ब्याह का सीजन बाजार की गति को बनाए रखेगा ऐसा अनुमान है।
आपको बता दें कि 2025 में सोने की यह सबसे लंबी छलांग है। 28 फरवरी को 22 कैरेट सोना 8060 और 24 कैरेट सोना 8463 के भाव पर था जो उतार चढ़ाव के बावजूद फिर लौटकर 8060 प्रति ग्राम या 8463 प्रति ग्राम के भाव के नीचे कभी नहीं गया। नौ अगस्त को 22 कैरेट सोना सर्वाधिक ऊंचाई 9545 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना 1022 प्रति ग्राम तक गया था। जबकि 23 अगस्त को कारोबार 22 कैरेट 9415 और और 24 कैरेट सोना 9886 रुपये प्रति ग्राम तक गया है।
चांदी भी खुदरा कारोबार में अपने सारे ब्रेकेट्स तोड़ती हुई 23 अगस्त को 130 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गई। चांदी के दाम में कल 2000 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि इस साल का अब तक का यह सर्वाधिक रेट है। जबकि इस साल फरवरी में चांदी 106 रुपये प्रति ग्राम थी। चांदी भी इसके बाद 108 रुपये के नीचे कभी नहीं गई और अब कल उसने 130 रुपये प्रति ग्राम की शीर्ष ऊंचाई को छू लिया है। चांदी के रेट भी अभी और ऊपर जाने के संकेत हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!