Gold Silver Price Today: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, एमसीएक्स पर 1600 रु उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और रुपये की कमजोरी से सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Ramkrishna Vajpei
Published on: 30 Aug 2025 8:02 AM IST
Gold Silver prices
X

Gold Silver prices hit record high on MCX amid global market surge

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। सोने की कीमत में एमसीएक्स पर 1600 रुपये की उछाल देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 1,03,780 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट सोना 95,132 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी 1,19,800 रुपये प्रति किलो है।

दोनों पीली व सफेद धातुओं की कीमतों में कल यानी शुक्रवार 29 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही इन दोनों धातुओं का दाम अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड प्राइस इंडिया के मुताबिक 30 अगस्त को देश में सोने का भाव 103780 प्रति 10 ग्राम है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भाव 29 अगस्त को 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछलकर 1,03,760 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स का भाव 1,900 रुपये प्रति किलो की छलांग के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया था।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार कल सुबह 24 कैरेट सोने का 102089 पर खुला था जो कि रात में बाजार बंद होने के समय 102388 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के दाम में लगभग 3000 रुपये प्रति किलो का एक दिन में इजाफा हुआ है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 93514 रुपये पर खुला था। जबकि बंद 93787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ। 22 कैरेट सोने के रेट में लगभग इतना ही अंतर दिखा है।

भारतीय बाजार मे आई तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए उछाल और भारतीय रुपये की कमजोरी को मुख्य वजह बताया जा रहा है। अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज (Comex) पर, शुक्रवार को गोल्ड करीब 34.20 डॉलर यानी 1 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,508.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी करीब 1.50% की छलांग के साथ 40.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

साल 2025 में अब तक सोने का दाम करीब 35% और चांदी का दाम करीब 36% तक बढ़ चुका है। यह इस साल की शुरुआत में अधिकतर एक्सपर्ट्स की ओर जताए गए अनुमानों से अधिक है।

LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "रुपये की कमजोरी ने MCX पर गोल्ड के भाव को मजबूती दी है। अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और ग्लोबल अनिश्चितताओं ने सोने के दाम को ऊंचा बनाए रखा है। आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें ₹1,00,000 से ₹1,05,000 के दायरे में बनी रह सकती हैं।”

उधर पड़ोसी देश नेपाल में घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200,600 रुपये प्रति तोला के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। नेपाल स्वर्ण एवं रजत व्यापारी संघ (फेनेगोसिडा) के अनुसार, सोने की कीमत में 1,200 रुपये प्रति तोला की वृद्धि हुई, जो गुरुवार के 199,400 रुपये प्रति तोला से बढ़कर शुक्रवार को 200,600 रुपये प्रति तोला हो गई। यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नेपाली रुपये के कमजोर होने के कारण है।

नोटः यह विश्लेषण बाजार की सूचनाओं पर आधारित है, कोई भी लेन देन करने से पहले बाजार में जानकारी कर लें। दिये गए रेट औसत हैं। इसमें जीएसटी और आभूषण बनाने का चार्ज शामिल नहीं है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!