TRENDING TAGS :
UP Petrol Diesel Price: दामों में उतार-चढ़ाव, लखीमपुर-बरेली महंगे, झांसी-बहराइच सस्ते
राज्यभर में तेल के दामों में हलचल, कुछ ज़िलों में बड़ी बढ़त तो कई जगह मिली राहत
Petrol Diesel today rate: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दामों में गुरुवार को हल्के उतार-चढ़ाव देखने को मिले। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल ₹94.69 प्रति लीटर और डीज़ल ₹87.81 प्रति लीटर पर स्थिर रहा, जिसमें केवल मामूली बदलाव (-₹0.04 और -₹0.05) दर्ज हुआ। हालांकि, राज्य के कई जिलों में तस्वीर अलग रही।
सबसे बड़ी बढ़ोतरी पेट्रोल में लखीमपुर खीरी में देखने को मिली, जहाँ दाम एक झटके में 92 पैसे बढ़कर ₹95.80 प्रति लीटर पर पहुँच गए। इसी तरह जालौन, महाराजगंज और महोबा जैसे जिलों में भी पेट्रोल की कीमतों में 30–40 पैसे की उछाल दर्ज हुई। डीज़ल में भी सबसे बड़ा उछाल लखीमपुर में रहा, जहाँ दाम 91 पैसे बढ़कर ₹88.94 तक पहुँच गए।
वहीं, कुछ शहरों में राहत भरी खबर भी आई। बहराइच में पेट्रोल के दाम ₹1.20 गिरकर ₹94.93 पर पहुँच गए, वहीं डीज़ल लगभग ₹1.06 सस्ता होकर ₹88.11 रह गया। झांसी में भी पेट्रोल-डीज़ल दोनों में आधे से ज़्यादा रुपये की गिरावट देखने को मिली। अगर प्रदेश की बात करें तो अधिकांश जिलों में पेट्रोल की कीमतें ₹94.50 से ₹95.80 के बीच और डीज़ल की कीमतें ₹87.50 से ₹89.20 के बीच बनी हुई हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीज़ल ₹87.67 पर स्थिर है, वहीं यूपी के बड़े शहर जैसे नोएडा और गाज़ियाबाद इससे थोड़ा महंगे साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर मुंबई और चेन्नई अभी भी यूपी से महंगे हैं।
तेल कंपनियों की ओर से यह छोटे-छोटे बदलाव रोज़ाना अंतरराष्ट्रीय बाज़ार और टैक्स संरचना के हिसाब से होते हैं। लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि इन उतार-चढ़ावों की वजह से घर का बजट बिगड़ जाता है। खासकर वे ज़िले जहाँ पेट्रोल-डीज़ल एक रुपये से ज़्यादा सस्ता-महंगा हो गया है, वहाँ स्थानीय स्तर पर दुकानदारों और परिवहन सेवाओं पर तुरंत असर देखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!