TRENDING TAGS :
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल लीटर में लेते हैं या रुपये में
Petrol Diesel Prices: क्या नकद पैसे देकर कोई भी नागरिक एक लीटर पेट्रोल या डीजल की कीमत चुका सकता है। आखिर क्या है मजबूरी।
Petrol Diesel Price News (Image From Social Media)
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन एक दो पैसे से लेकर सामान्यतः 100 पैसे तक प्रतिदिन बदलाव होता है। हम इसके आदी हो चुके हैं। और पेट्रोल डीजल की कीमतों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता कि किस दिन पेट्रोल डीजल कुछ पैसे महंगा हुआ किस दिन सस्ता हुआ। दूसरी बात ये है कि कोई एक लीटर डीजल या पेट्रोल ले ही नहीं सकता यदि लेना भी चाहे क्योंकि वह एक लीटर पेट्रोल या डीजल के दाम दे ही नहीं सकता। उदाहरण के लिए लखनऊ में 94 रुपये 73 पैसे पेट्रोल का दाम है। चलिये 94 रुपये कोई छुट्टे कराकर ले भी आए तो 73 पैसे कहां से लाएगा और कौन पम्प उसे देगा। मजबूरी में ग्राहक 50 रुपये का या फिर सौ रुपये का पेट्रोल लेता है उसे यह नहीं पता होता कि 50 रुपये में कितने पाइंट पेट्रोल मिलना चाहिए या सौ, पांच सौ रुपये डीजल लेते समय कितने लीटर कितने पाइंट डीजल लेने का उसका अधिकार है वह पम्प में नाप तौल करने वालों के रहमोकरम पर है।
कहने को तो प्रति दिन हर जिले के रेट जारी होते हैं लेकिन आम आदमी की इससे कुछ भी समझ में नहीं आता इसलिए उसने इस बारे में सोचना ही बंद कर दिया है। यानी पब्लिक की बोलती बंद कर दी पेट्रोल डीजल मूल्य निर्धारण की सरकार की नीति ने। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। लेकिन जून 2017 से पहल ऐसा नहीं था पेट्रोल डीजल की कीमत दो रुपये, तीन रुपये पांच रुपये बढ़ती थी तो जनता हल्ला करती थी। उसे समझ में आता था पेट्रोल या डीजल महंगा हो रहा है।
1988 में पेट्रोल डीजल की कीमतें पांच रुपये और तीन रुपये के आसपास थीं जो कि आज सौ रुपये के करीब हो चुकी हैं। जून 2017 में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के लिए दैनिक गतिशील मूल्य निर्धारण पालिसी लागू की। इसका सीधा मतलब था जनता का पेट्रोल डीजल की कीमत से ध्यान हटाना। इसी के साथ लागू हुआ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें में रोज़ाना सुबह 6 बजे संशोधन किया जाना। दावा ये था कि ये परिवर्तन अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों और अन्य बाज़ार स्थितियों में बदलाव के आधार पर होगा। जबकि इससे पहले, ईंधन की कीमतों में हर पखवाड़े संशोधन किया जाता था।
आज स्थिति यह है कि कच्चे ईंधन की कीमतों और पेट्रोल डीजल की निर्धारित कीमतों में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल को कमाई का जरिया बनाते हुए करों के बोझ तले दबा दिया है। आम आदमी को न तो पेट्रोल की कीमतों से मतलब है न डीजल की वह 100 या 500 रुपये का पेट्रोल डलवा रहा है। पेट्रोल कितने पाइंट मिल रहा है वह सिर्फ यह देख रहा है कि अभी पेट्रोल 100 रुपये के नीचे हैं या ऊपर। लगभग कितने लीटर मिल रहा है।
आज भी पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो गए हैं उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को पेट्रोल की कीमतें मेरठ में 94 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर से लेकर बहराइच के 96 रुपये 13 पैसे के बीच हैं। यानी मोटे तौर पर कीमतों का अंतर एक रुपये कुछ पैसे के आसपास है। यही हालत डीजल का है 15 अगस्त के लिए जारी किए गए डीजल रेट के आधार पर, उत्तर प्रदेश में डीजल की कीमतें मेऱठ में 87 रुपये 49 पैसे है जबकि बहराइच में 89 रुपये 17 पैसे हैं। कीमतों में सबसे अधिक और सबसे कम कीमत के बीच अंतर 1 रुपये 68 पैसे का है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!