Share Market: ट्रंप के टैरिफ का शेयर बाजार पर नहीं दिखा असर, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों में दिखी तेजी

Share Market: आज सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में तेजी देखी गई है।

Newstrack Network
Published on: 5 May 2025 11:50 AM IST (Updated on: 5 May 2025 12:08 PM IST)
Share Market
X

Share Market

Share Market: आज सोमवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला निवेशकों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। आज बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में दोनों हरे निशान के साथ खुले। पिछले महीने में जिस तरह से निवेशक लाल निशाना के चलते निराश हुए थे उसके बाद आज बाजार में चढाव देखकर वो काफी खुश हुए। अप्रैल महीने में ट्रंप के टैरिफ का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था। आये दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता था। लेकिन अब मई के महीने से ट्रम्प के टैरिफ का असर कमजोर होता दिखाई दे रहा है।

आज बाजार के खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 320 अंक की बढ़त के साथ 80,835 पॉइंट पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी भी 100 पॉइंट की तेजी के साथ 24,450 अंक पर पहुंच गया। आज घंटे भर में ही सेंसेक्स 387 अंक तक उछाल मारा है। अगर पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स 259.75 पॉइंट के उछाल के साथ 80,501.99 अंक पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई निफ्टी भी 12.50 अंक की बढ़त लिए 24,346.70 अंक पर रहा था।

ट्रम्प टैरिफ का असर हुआ कमजोर

ट्रम्प के टैरिफ का असर न सिर्फ एशियाई शेयर मार्केट पर दिखा बल्कि अमेरिकी बाजार मे भी तेजी दिखी है। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 564.47 अंक की बढ़त के साथ 41,317.43 अंक पर रहा। एसएंडपी में 82.54 अंक की तेजी रही और ये 5,686.68 पॉइंट पर पहुंच गया। वहीं नास्डैक कम्पोजिट भी 266.99 अंक के उछाल के साथ 17,977.73 अंक पर रहा था। पूरे सप्ताह के शेयर बाजर की बात करें तो इसमें 3.50 फीसदी की मजबूती आई है। जिस हिसाब से दुनिया भर के मार्केट में पॉजिटिव असर दिखा है उसे देखकर यही कह सकते है कि ट्रम्प के टैरिफ का असर काफी कमजोर हुआ है। और दुनियाभर के बाजारों में जल्द ही रिकवरी देखने को मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत पर भी 27 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। जिसके बाद में उसे 26 प्रतिशत कर दिया गया। उसके बाद से भारतीय बाजारों में काफी गिरावट देखने को मिली। लेकिन अब इंडियन शेयर मार्केट में करीब 10 प्रतिशत तक की रिकवरी हो गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story