छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: पीएम मोदी मुख्य अतिथि, सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत

प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर रायपुर पहुंचेंगे, प्रशासन और पुलिस सुरक्षा तैयारियों में जुटी

Newstrack Desk
Published on: 24 Oct 2025 3:24 PM IST (Updated on: 24 Oct 2025 6:41 PM IST)
Chhattisgarh News
X

Chhattisgarh News राज्योत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Image from Social Media)

Raipur, Chhattisgarh: इस वर्ष छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला राज्योत्सव (Rajyotsava) समारोह बेहद खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे, जिसे लेकर प्रशासनिक, पुलिस और नगर निगम के हलकों में व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

कलेक्टर ने ली अहम बैठक, दिए कड़े निर्देश

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के सभी आला अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए हर कार्य को तय समय में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।

कलेक्टर ने विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया ताकि पीएम के प्रवास के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी संभावित समस्या से निपटने के लिए सभी गतिविधियों की रिहर्सल पहले ही कर ली जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को पीएम प्रवास से जुड़ी अपडेट की नियमित रिपोर्ट प्रशासन को देने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (IAS), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन समेत पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पीएम का रात्रि विश्राम M-01 बंगले में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और नया रायपुर स्थित M-01 बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। यह बंगला वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आवंटित है। पीएम के प्रवास को ध्यान में रखते हुए बंगले में सफाई, सजावट, और विशेष रूप से बेडरूम व डायनिंग एरिया को अत्याधुनिक और सुरक्षित बनाने का काम तेजी से जारी है। प्रशासनिक टीम और सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार बंगले का निरीक्षण कर रही हैं।

सुरक्षा के लिए विशेष बल तैनात

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। M-01 बंगले पर सुरक्षा के लिए विशेष बल की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही, नया रायपुर से लेकर राज्योत्सव स्थल तक सभी रास्तों की मरम्मत और सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और इंटेलिजेंस एजेंसियाँ भी सक्रिय हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था में ड्रोन सर्विलांस, बम स्क्वॉड और विशेष निगरानी टीमों को तैनात करने की योजना पर काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति से इस बार के राज्योत्सव की भव्यता और बढ़ जाएगी। राज्य सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पीएम के स्वागत के लिए विशेष मंच तैयार किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!