Chandauli News: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियांः डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा

Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

Sunil Kumar
Published on: 21 Aug 2025 2:33 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में होने वाले बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जिसकी कमान खुद ज़िले के शीर्ष अधिकारियों ने संभाली है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। यह जन्मोत्सव 22, 23 और 24 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, अधिकारियों ने आयोजकों के साथ मिलकर एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि

आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे ताकि शरारती तत्वों पर नज़र रखी जा सके। जिलाधिकारी ने खास तौर पर झूले और अन्य मनोरंजक साधनों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि बिना गुणवत्ता जांच के किसी भी झूले या चरखे का संचालन नहीं होगा। यह कदम श्रद्धालुओं, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

सुविधाओं का विशेष ध्यान

जन्मदिवस के दौरान आने वाले भक्तों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। पीने के पानी, स्वच्छ शौचालयों, और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। खोया-पाया केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे, जिससे आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, पार्किंग और यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए भी अधिकारियों ने विशेष निर्देश दिए हैं।

बिजली की आपूर्ति निर्बाध रहे और कोई भी तार असुरक्षित रूप से लटका न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। तालाब के पास बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाई के राय,उप जिलाधकारी कुंदन राज कपूर,क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी चहनियां राजेश नायक सहितअन्य अधिकारी व मठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!