TRENDING TAGS :
Balrampur News; बलरामपुर विश्वविद्यालय के कुलगीत का सीएम योगी ने किया विमोचन, देवीपाटन की सांस्कृतिक चेतना को मिला स्वर
गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य विमोचन; कुलगीत में देवीपाटन मंडल की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम के योगदान का समावेश
Balrampur News (Social Media image)
Balrampur News; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलगीत का भव्य विमोचन गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में किया। इस कुलगीत में देवीपाटन मंडल की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक विरासत और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को रेखांकित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह भी इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहे।
ड्रीम प्रोजेक्ट बना कुलगीत, विशिष्ट विद्वानों की रही अहम भूमिका
बता दें कि यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। कुलगीत चयन के लिए 4 फरवरी 2025 को कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह के निर्देशन में एक समिति गठित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश प्रधान ने की। समिति में प्रो. अनूप वशिष्ठ (BHU), प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) और तत्कालीन कुलसचिव प्रमोद कुमार (संयोजक) शामिल थे।
कुलगीत की रचना और संगीत संयोजन
• शब्द संयोजन: प्रो. पी.सी. गिरी, प्रभारी, हिंदी विभाग, महारानी लाल कुंवर महाविद्यालय, बलरामपुर
• संगीत निर्देशन: प्रो. मांडवी सिंह, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ
सीएम योगी ने साझा की भावना
कुलगीत विमोचन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा:
“मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ‘भद्रं भद्रं क्रतुमस्मासु धेहि’ की वैदिक अवधारणा से प्रेरित है, जो राष्ट्र की सांस्कृतिक, प्राकृतिक, वैदिक और सनातन चेतना को स्वर देता है।”
कुलपति का संदेश
कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने इस अवसर पर कहा,
“यह कुलगीत देवीपाटन मंडल की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाली चेतना का संगीतात्मक प्रतिबिंब है।”
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय परिवार, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!